रांची: अफगानिस्तान संकट पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र में विश्वास करती है इसलिए तालिबान शासन के पक्ष में पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं गुड तालिबान, बैड तालिबान. लेकिन हमने और पूरी दुनिया ने तो बैड तालिबान ही देखा है.
ये भी पढ़ें- तालिबान ने 150 लोगों का किया अपहरण, ज्यादातर भारतीय : सूत्र
विपक्ष पर निशाना
जफर इस्लाम ने कहा कि अगर कोई गुड तालिबान का सर्टिफिकेट बांटता है तो उसे समझना चाहिए की ये टेररिज्म फैला के तालिबान ताकत में आई है. यह लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार नहीं है. जाहिर है ऐसी सरकार का बहुत दिनों तक रहना मुश्किल है. बंदूक के बल पर सत्ता में आई सरकार को दुनिया में मान्यता नहीं मिलेगी.
राज्य चाहे तो पेट्रोल पर कम करे वैट
पेट्रोल के दामों में हुई बेतहासा वृद्धि पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि अमेरिका सहित अन्य देशों की तुलना में अपने देश में पेट्रोल की कीमत कम है. हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे देश को बचाने के लिए केन्द्र सरकार इसपर कोई कदम नहीं उठा रही है. राज्य सरकार चाहे तो इस पर वैट कम करके मूल्य कम कर सकती है.
ये भी पढ़ें- IC-814 विमान के कैप्टन बोले- काबुल एयरपोर्ट की तस्वीर कंधार की याद दिलाती है
कुएं के मेंढ़क की तरह विपक्षी एकता
सोनिया गांधी के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपा विरोधी दलों के नेताओं की हुई वर्चुअल बैठक पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक दिवसीय दौरे पर रांची आये भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सैयद जफर इस्लाम ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष की मंशा कभी भी पूरी नहीं होगी. विपक्षी एकता कुएं के मेंढक की तरह है जो एक दूसरे का पांव खींचकर किसी को बढने नहीं देता. इनकी मंशा मोदी जी को सत्ता से हटाकर सत्ता प्राप्त करना है जो देश की जनता होने नहीं देगी.
जफर इस्लाम ने कहा कि विपक्ष जनता का विश्वास खो चूका है और जिस मुद्दे पर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ वे एकजुट होने की बात कह रहे हैं उसकी हकीकत के बारे में जनता जानती और समझती है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि सत्ता से बाहर हो चूकी कांग्रेस पानी बिन मछली की तरह छटपटा रही है जो केन्द्र के साथ साथ प्रदेश म़े भी सत्ता से बाहर हो चूकी है. विपक्षी एकता की लाख कोशिश हो जाय मगर ऐसा नहीं होगा. सदन में कांग्रेस जनहित के मुद्दे पर बहस से भागती है
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता कुएं के मेंढक के समान: BJP
जनता के मुद्दों से भागती है कांग्रेस
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि सदन में कांग्रेस जनहित के मुद्दे पर बहस कराने से भागती है. विपक्षी एकता की बात करने वाली कांग्रेस की नीति ही उसकी नैया डुबाने का काम किया है. पीएम मोदी सदन में हर मुद्दे पर बहस कराना चाहते हैं मगर कांग्रेस इससे भागती है और सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम करती रही है. भारत के इतिहास में पहली बार विपक्ष की ऐसी भूमिका इस बार सदन में देखी गई जो सदन में सिटी बजाते हैं, डांस करते हैं और रिपोर्ट्स टेबल पर फाइल फेंकते हैं. कांग्रेस के नेता बाहर में कुछ बोलते हैं और सदन में कुछ और करते हैं. महंगाई, बेरोजगारी, कोविड टीकाकरण, पेगासस सहित सभी मुद्दों पर केन्द्र सरकार सदन में बहस कराने के लिए तैयार है मगर कांग्रेस का दोहरा चरित्र ने सदन की गरिमा को इस बार तार तार कर दिया.