ETV Bharat / state

BJP का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, कहा-सूबे में दलितों पर हो रहा अत्याचार - बीजेपी विधायक अमर बाउरी का सरकार पर हमला

बीजेपी विधायक (BJP MLA) अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में दलित परिवार सुरक्षित नहीं है. पुलिस (Police) के संरक्षण में साहिबगंज के दलित परिवारों की जमीन लूटी जा रहीं हैं लेकिन दबंगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है.

bjp-said-atrocities-on-dalits-in-hemant-government
हेमंत सरकार में दलितों पर हो रहा अत्याचार
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 6:27 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 7:18 PM IST

रांचीः हेमंत सरकार (Hemant Government) में राज्य के दलित और महादलित परिवार सुरक्षित नहीं हैं. सूबे के चाईबासा, साहिबगंज और जामताड़ा जिले में दलित परिवारों की जमीनों पर कब्जा हो रहा है. इसका विरोध करने पर दलित परिवार के लोगों को मारापीटा जा रहा है. गुरुवार को भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दलित परिवारों को न्याय मिले, इसको लेकर राजभवन का दरवाजा खटखटाएंगे.

यह भी पढ़ेंःरूपा तिर्की मौत मामलाः राज्यपाल से मिले झारखंड भाजपा नेता, सीबीआई जांच की मांग

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महादलित परिवारों के साथ राज्य में अन्याय हो रहा हैं. दलितों की जमीन लूटी जा रहीं हैं और विरोध करने में मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलें. इसको लेकर शुक्रवार को राज्यपाल से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे.

क्या कहते हैं विधायक और पीड़ित

पुलिस की भूमिका पर संदेह

अमर बाउरी ने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि सत्ता तो आती-जाती रहती है लेकिन दलितों पर हो रहे अत्याचार पर भाजपा चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले और ट्वीट करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया जाता है. यह लोकतंत्र में कहीं से भी उचित नहीं है.

समझौता करने का बनाया जा रहा दबाव

पीड़ित संजय करुआर कहते हैं कि 21 मई को स्थानीय दबंगों ने परिवार के साथ मारपीट की. इसको लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करने के बदले समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है.

रांचीः हेमंत सरकार (Hemant Government) में राज्य के दलित और महादलित परिवार सुरक्षित नहीं हैं. सूबे के चाईबासा, साहिबगंज और जामताड़ा जिले में दलित परिवारों की जमीनों पर कब्जा हो रहा है. इसका विरोध करने पर दलित परिवार के लोगों को मारापीटा जा रहा है. गुरुवार को भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दलित परिवारों को न्याय मिले, इसको लेकर राजभवन का दरवाजा खटखटाएंगे.

यह भी पढ़ेंःरूपा तिर्की मौत मामलाः राज्यपाल से मिले झारखंड भाजपा नेता, सीबीआई जांच की मांग

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महादलित परिवारों के साथ राज्य में अन्याय हो रहा हैं. दलितों की जमीन लूटी जा रहीं हैं और विरोध करने में मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलें. इसको लेकर शुक्रवार को राज्यपाल से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे.

क्या कहते हैं विधायक और पीड़ित

पुलिस की भूमिका पर संदेह

अमर बाउरी ने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि सत्ता तो आती-जाती रहती है लेकिन दलितों पर हो रहे अत्याचार पर भाजपा चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले और ट्वीट करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया जाता है. यह लोकतंत्र में कहीं से भी उचित नहीं है.

समझौता करने का बनाया जा रहा दबाव

पीड़ित संजय करुआर कहते हैं कि 21 मई को स्थानीय दबंगों ने परिवार के साथ मारपीट की. इसको लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करने के बदले समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.