रांचीः भाजपा ने कांग्रेस की किसान रैली को लेकर शुक्रवार को कहा है कि कांग्रेस की किसानों की ट्रैक्टर रैली में हमेशा की तरह इस बार भी किसान गायब रहने वाले हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने जानना चाहा कि इस बार प्रभारी आरपीएन सिंह कितने कलेक्शन का टारगेट लेकर झारखंड आये हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि कांग्रेस के प्रभारी झारखंड कलेक्शन के लिए आते हैं.
यह भी पढ़ेंः हजारीबाग में ट्रैक्टर रैली को लेकर भाजपा ने कसा तंज, कांग्रेस ने भी किया पलटवार
ऐसे में उन्होंने कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह से कहा है कि वो स्पष्ट करें कि इस बार वह कांग्रेस के मंत्रियों से कितने कलेक्शन का टारगेट लेकर आए हैं. उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि कांग्रेस के प्रभारी का ट्रैक्टर रैली में आना तो बहाना है.असली कारण कलेक्शन करना प्रतीत होता है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने आरपीएन सिंह पर कांग्रेस के मंत्रियों से कलेक्शन का आरोप लगाया था, लेकिन इसके बावजूद फुरकान अंसारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इससे साफ है कि कांग्रेस इस मुद्दे पर फुरकान के बयान से सहमत है. उन्होंने कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली पर निशाना साधते हुए इसे विशुद्ध रूप से फोटो अपॉर्चुनिटी बताया है.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने किसानों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया. आज भी कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण अधिसंख्य किसान या तो खुद हल चलाते हैं या बैलगाड़ी का प्रयोग करते हैं.
पहले की तरह इस बार भी किसानों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में किसान गायब ही रहेंगे, लेकिन कांग्रेस के नेता अपने मुस्कुराते चेहरे और क्रीज वाले कपड़ों के साथ चेहरा जरूर चमकाएंगे.