ETV Bharat / state

रांची में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन, बीजेपी ने केन्द्र सरकार की गिनाई उपलब्धियां - झारखंड राजनीति

मंगलवार को रांची में बीजेपी की ओर से लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें रांची जिला के बीजेपी नेताओं के साथा-साथ राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना भी शामिल हुए.

Maoist zonal commander Nagendra Oraon
रांची में बीजेपी का लाभार्थी सम्मेलन
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 8:48 PM IST

बीजेपी विधायक सीपी सिंह

रांची: केन्द्र में मोदी सरकार के 09 वर्षों की उपलब्धि गिनाने में जुटी झारखंड बीजेपी इन दिनों कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. मंगलवार यानी 6 जून को इसके तहत हर विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस लाभार्थी सम्मेलन में वैसे लोगों को आमंत्रित किया गया जो किसी ना किसी रुप में केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं. मुख्य कार्यक्रम रांची महानगर भाजपा के द्वारा आयोजित किया गया. रातू रोड स्थित महानगर भाजपा कार्यालय में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में रांची विधायक सीपी सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना सहित कई उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: विश्व में भारत की बढ़ी प्रतिष्ठा, विदेशी भी कर रहे तारीफः अन्नपूर्णा देवी

मोदी सरकार का कार्यकाल एतिहासिक-सी पी सिंह: लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक सीपी सिंह ने मोदी सरकार के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कोरोनाकाल में जिस तरह से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने काम किया उसे हमेशा याद रखा जाएगा. गरीब महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना हो या आयुष्मान योजना के जरिए लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना केन्द्र सरकार की बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाकर मोदी सरकार ने ना केवल आम लोगों की जिंदगी बचाने की कोशिश की बल्कि इसकी सराहना दुनियां भर में की गई और इससे प्रेरित होकर दुनियां के देशों ने हमारे वैक्सीन को अपनाया.

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना ने संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाई. भाजपा महानगर द्वारा आयोजित लाभार्थी सम्मेलन की शुरुआत पारंपरिक रुप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. भाजपा महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं से 2024 के चुनाव तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. बहरहाल, बीजेपी मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आगामी 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर रही है जिसके तहत हर विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

बीजेपी विधायक सीपी सिंह

रांची: केन्द्र में मोदी सरकार के 09 वर्षों की उपलब्धि गिनाने में जुटी झारखंड बीजेपी इन दिनों कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. मंगलवार यानी 6 जून को इसके तहत हर विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस लाभार्थी सम्मेलन में वैसे लोगों को आमंत्रित किया गया जो किसी ना किसी रुप में केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं. मुख्य कार्यक्रम रांची महानगर भाजपा के द्वारा आयोजित किया गया. रातू रोड स्थित महानगर भाजपा कार्यालय में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में रांची विधायक सीपी सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना सहित कई उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: विश्व में भारत की बढ़ी प्रतिष्ठा, विदेशी भी कर रहे तारीफः अन्नपूर्णा देवी

मोदी सरकार का कार्यकाल एतिहासिक-सी पी सिंह: लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक सीपी सिंह ने मोदी सरकार के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कोरोनाकाल में जिस तरह से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने काम किया उसे हमेशा याद रखा जाएगा. गरीब महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना हो या आयुष्मान योजना के जरिए लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना केन्द्र सरकार की बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाकर मोदी सरकार ने ना केवल आम लोगों की जिंदगी बचाने की कोशिश की बल्कि इसकी सराहना दुनियां भर में की गई और इससे प्रेरित होकर दुनियां के देशों ने हमारे वैक्सीन को अपनाया.

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना ने संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाई. भाजपा महानगर द्वारा आयोजित लाभार्थी सम्मेलन की शुरुआत पारंपरिक रुप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. भाजपा महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं से 2024 के चुनाव तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. बहरहाल, बीजेपी मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आगामी 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर रही है जिसके तहत हर विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 6, 2023, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.