कांग्रेस सांसद के ठिकानों से सैकड़ों करोड़ बरामद, आक्रामक हुई भाजपा, हेमंत सरकार से इस्तीफे की मांग, धीरज साहू को बताया राहुल गांधी का दुलारा - झारखंड न्यूज
300 crores in IT raid. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से सैकड़ों करोड़ बरामद होने के बाद भाजपा आक्रामक हो गई है. बीजेपी नेता सीएम हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. साथ ही धीरज साहू को राहुल गांधी का दुलारा बता रहे हैं. 300 crores recovered from Congress MP.
Published : Dec 9, 2023, 3:53 PM IST
रांची: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू एंड फैमिली की ओडिशा स्थित शराब कंपनियों के दफ्तर से 300 करोड़ रुपए से ज्यादा बरामद होने के बाद भाजपा ने हेमंत सरकार को घेरना शुरु कर दिया है. भाजपा के राज्यसभा सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि हेमंत सरकार को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए.
-
कांग्रेस और करप्शन, एक ही सि क्के के दो पहलू हैं।#CorruptionKiDukan@blsanthosh pic.twitter.com/wT8Qfg4QZZ
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस और करप्शन, एक ही सि क्के के दो पहलू हैं।#CorruptionKiDukan@blsanthosh pic.twitter.com/wT8Qfg4QZZ
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) December 9, 2023कांग्रेस और करप्शन, एक ही सि क्के के दो पहलू हैं।#CorruptionKiDukan@blsanthosh pic.twitter.com/wT8Qfg4QZZ
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) December 9, 2023
उन्होंने आरोप लगाया है कि झारखंड में कांग्रेस के सहयोग से झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार चल रही है. इतना बड़ा भ्रष्टाचार झामुमो सरकार के सहयोग के बिना नहीं हो सकता है. उनका आरोप है कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार से चोली दामन का साथ रहा है. जब-जब कांग्रेस केंद्र या राज्य की सत्ता में आई है, तब-तब भ्रष्टाचार का बोलबाला देखने को मिला है. कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द हैं.
-
यह तो कांग्रेस के सिर्फ एक सांसद के यहाँ पड़े छापे में बरामद नगद की तस्वीरें है, सोचिए कि 70 साल से देश को खोखला करने वाले और कितने होंगे.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम जब हेमंत सरकार में हो रहे हज़ारों करोड़ों के घोटाले की बात करते हैं तो वह महज आंकड़ा नहीं हकीकत होता है जिसका छोटा उदाहरण फिर सामने है 👇🏼 pic.twitter.com/zRikbrlTF4
">यह तो कांग्रेस के सिर्फ एक सांसद के यहाँ पड़े छापे में बरामद नगद की तस्वीरें है, सोचिए कि 70 साल से देश को खोखला करने वाले और कितने होंगे.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) December 7, 2023
हम जब हेमंत सरकार में हो रहे हज़ारों करोड़ों के घोटाले की बात करते हैं तो वह महज आंकड़ा नहीं हकीकत होता है जिसका छोटा उदाहरण फिर सामने है 👇🏼 pic.twitter.com/zRikbrlTF4यह तो कांग्रेस के सिर्फ एक सांसद के यहाँ पड़े छापे में बरामद नगद की तस्वीरें है, सोचिए कि 70 साल से देश को खोखला करने वाले और कितने होंगे.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) December 7, 2023
हम जब हेमंत सरकार में हो रहे हज़ारों करोड़ों के घोटाले की बात करते हैं तो वह महज आंकड़ा नहीं हकीकत होता है जिसका छोटा उदाहरण फिर सामने है 👇🏼 pic.twitter.com/zRikbrlTF4
भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का कहना है कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां करोड़ों रुपये मिले हैं. उनका कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रगाढ़ संबंध है. वे उनके दुलारे और प्यारे हैं. अभी छापेमारी की कार्रवाई चल ही रही है. अभी तो सिर्फ कैश बरामद हुए हैं. अभी हज़ारों करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का पता लगना बाकी है. उन्होंने कहा है कि अगर इस केस की जांच ईडी और सीबीआई करती है तो इससे और अधिक धनराशि के पकड़े जाने की संभावना है.
दीपक प्रकाश ने इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा है कि कहीं इस पैसे में हेमंत सोरेन का हिस्सा भी तो शामिल नहीं है. इसलिए हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के पद से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. उन्हें सत्ता में बैठे रहने का अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
रांची में आईटी का छापाः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के आवास पर इनकम टैक्स की रेड
लोहरदगा में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर 4 दिनों से जमी है आईटी की टीम, खंगाले जा रहे कमरे