ETV Bharat / state

बीजेपी का राज्य सरकार पर आरोप, स्थानीय नीति पर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही हेमंत सरकार - बीजेपी सांसद समीर उरांव ने साधा निशाना

राज्य में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार पर आरोप लगाया कि स्थानीयता के मुद्दे पर राज्य सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है. भाजपा प्रदेश महामंत्री और सांसद समीर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय नीति को लेकर राज्य की जनता को गुमराह कर रही है.

sameer oraon
समीर उरांव, सांसद
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:05 PM IST

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी बीजेपी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि स्थानीयता के मुद्दे पर राज्य सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है. भाजपा प्रदेश महामंत्री और सांसद समीर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय नीति को लेकर राज्य की जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि 8 महीने में यह सरकार एक कदम भी नहीं चल सकी. इसके साथ ही विकास के कार्यक्रम ठप हैं, सांसद ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य निर्माण से लेकर विकास कार्यक्रमों के लिये भाजपा की नीयत और नीति स्पष्ट है. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने राज्य के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं.


पूर्ववर्ती सरकार ने दिए लोगों को अवसर
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार ने चिर प्रतीक्षित स्थानीय नीति बनाकर लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर दिये. इसके साथ ही जेएमएम की दोहरी नीति से जनता परिचित है. इनकी कथनी और करनी में आसमान जमीन का अंतर है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार फिर स्थानीयता के नाम पर युवाओं को रोजगार से वंचित रखना चाहती है. जबकि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने सभी दलों से स्थानीय नीति पर राय मांगी थी पर उस वक्त नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन मौन रहे और सदन से भागते रहे.



ये भी पढ़ें- पावर ग्रिड के ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट पर BJP की प्रतिक्रया, कहा- बेहतर होता अपने किसी काम का करते उद्घाटन

सदन में बीजेपी करेगी अपना स्टैंड क्लियर
उन्होंने कहा कि सोरेन ने तत्कालीन सीएम अर्जुन मुंडा की सरकार से समर्थन वापस लिया लेकिन अपने 14 महीने के कार्यकाल में स्थानीय नीति की चर्चा नहीं की. उरांव ने कहा कि अब फिर से हेमंत सरकार स्थानीय नीति का स्वांग रच रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को करके दिखाने में विश्वास रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा मांग करती है कि यह सरकार शीघ्र अपनी मंशा स्पष्ट करे और विधानसभा पटल पर अपनी बात रखे. बीजेपी एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए राज्य हित में अपनी राय स्पष्ट करेगी.

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी बीजेपी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि स्थानीयता के मुद्दे पर राज्य सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है. भाजपा प्रदेश महामंत्री और सांसद समीर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय नीति को लेकर राज्य की जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि 8 महीने में यह सरकार एक कदम भी नहीं चल सकी. इसके साथ ही विकास के कार्यक्रम ठप हैं, सांसद ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य निर्माण से लेकर विकास कार्यक्रमों के लिये भाजपा की नीयत और नीति स्पष्ट है. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने राज्य के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं.


पूर्ववर्ती सरकार ने दिए लोगों को अवसर
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार ने चिर प्रतीक्षित स्थानीय नीति बनाकर लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर दिये. इसके साथ ही जेएमएम की दोहरी नीति से जनता परिचित है. इनकी कथनी और करनी में आसमान जमीन का अंतर है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार फिर स्थानीयता के नाम पर युवाओं को रोजगार से वंचित रखना चाहती है. जबकि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने सभी दलों से स्थानीय नीति पर राय मांगी थी पर उस वक्त नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन मौन रहे और सदन से भागते रहे.



ये भी पढ़ें- पावर ग्रिड के ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट पर BJP की प्रतिक्रया, कहा- बेहतर होता अपने किसी काम का करते उद्घाटन

सदन में बीजेपी करेगी अपना स्टैंड क्लियर
उन्होंने कहा कि सोरेन ने तत्कालीन सीएम अर्जुन मुंडा की सरकार से समर्थन वापस लिया लेकिन अपने 14 महीने के कार्यकाल में स्थानीय नीति की चर्चा नहीं की. उरांव ने कहा कि अब फिर से हेमंत सरकार स्थानीय नीति का स्वांग रच रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को करके दिखाने में विश्वास रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा मांग करती है कि यह सरकार शीघ्र अपनी मंशा स्पष्ट करे और विधानसभा पटल पर अपनी बात रखे. बीजेपी एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए राज्य हित में अपनी राय स्पष्ट करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.