रांची: कानून व्यवस्था, अपराध और कोरोना के मुद्दे पर हेमंत सरकार बीजेपी के निशाने पर है. इसी को लेकर बीजेपी नेता अमर बाउरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर तीखा हमला किया. अमर बाउरी ने सिमडेगा मॉब लिंचिंग, कोरोना का बढ़ते प्रकोप भ्रष्टाचार के लिए राज्य सरकार को सीधे-सीधे जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें- अबुआ राज में बबुआ मुख्यमंत्री: सीएम हेमंत पर रघुवर दास का तीखा हमला
हेमंत सरकार पर बीजेपी का हमला
पूर्व मंत्री अमर बावरी ने झारखंड में कानून व्यवस्था को फेल करार दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में दलित आदिवासी मूलवासी कोई भी सुरक्षित नहीं है. यह सरकार कमीशन खोरी में लिप्त है. सिमडेगा मॉब लिंचिंग पर अमर बाउरी ने सरकार की आलोचना की और कहा इस मुद्दे पर सरकार की तरफ से एक भी बयान सामने नहीं आया है.
खजाना भरने में लगी है सरकार
कोरोना पर बोलते हुए अमर बाउरी न कहा कि राज्य में अब तक कोरोना के वेरियंट को जांचने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन नहीं खरीदी गई है. जाहिर है सरकार के लोग अपना खजाना भरने में लगे हुए हैं. लोगों के स्वास्थ्य की सरकार को चिंता नहीं है इसलिए तीन करोड़ में मिलने वाली मशीन की खरीदारी अब तक नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के मंत्रियों और अपने लिए फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदने पर विचार कर रही है. लेकिन जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन खरीदने को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है.
कमीशनखोरी कर रही है सरकार
राज्य में पंचायत चुनाव में हो रही देरी पर भी अमर बाउरी ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मिल रहे पैसे में कमीशनखोरी को लेकर राज्य सरकार पंचायत चुनाव की तिथि तय नहीं कर रही है. जबकि बिहार और बंगाल जैसे राज्यों में कोरोना और बाढ़ की समस्या होने के बावजूद सरकार ने पंचायत चुनाव कराने का काम किया है.