रांची: झारखंड में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. एक तरफ लोग बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से भी थोड़ी आस लगा बैठे हैं वहीं, दूसरी ओर इस पर राजनीति अपने चरम पर है. कोरोना से ऊपर राजनीति का ग्राफ चढ़ रहा है. तेजी से फैल रहे कोरोना के मामले को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने सामने है. भाजपा इसको लेकर सत्ता पक्ष पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह उनकी सरकार कोरोना को लेकर काम कर रही है, इस पर उनकी तारीफ होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना से मचा हाहाकार, गुरुवार को मिले 3480 मरीज, अब तक 26,63,695 लोगों को दी गई वैक्सीन
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को बताया बेशर्म
भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कोरोना के चलते बिगड़ते हालात को लेकर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तक को बेशर्म कह डाला. बन्ना गुप्ता के पीपीई किट पहनकर अस्पतालों के निरीक्षण पर सीपी सिंह ने कहा कि मीडिया में आने के लिए ड्रामा करते रहते हैं. डॉक्टरों की कमी की वजह से एक मरीज की मौत हो जाती है और उसकी बेटी चिल्लाती रही लेकिन कोई नहीं सुना. कई लोग फोन करते हैं और मदद मांगते हैं. सीपी सिंह ने कहा कि मैंने कई अस्पतालों में फोन किया लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. जब विधायक का फोन कोई नहीं उठा रहा है तो आम आदमी का फोन कौन उठाएगा. हर मामले में केंद्र को जिम्मेवार ठहराने की बजाय खुद काम करना होगा.
कांग्रेस बोली-भाजपा तो चुनाव में व्यस्त है
लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भाजपा की टिप्पणी पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि उनके नेता तो चुनाव में व्यस्त हैं. कोरोना काल में कोई भाजपा नेता बाहर नहीं निकल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं और ये लोग मजाक उड़ा रहे हैं. केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. इसके चलते संसाधनों की कमी हो रही है और राज्य मद का पैसा भी नहीं दिया जा रहा है.
कोरोना में जनता पस्त है और नेताजी मस्त हैं. सभी के अपने-अपने दावे हैं और अपने-अपने हिसाब हैं. बेकाबू कोरोना के बीच राजनीति ताबड़तोड़ जारी है. तो कोरोना से लड़िये और तमाशा देखिए.