ETV Bharat / state

बंगाल हिंसाः झारखंड में भाजपा नेताओं ने घरों में दिया सांकेतिक धरना, कांग्रेस ने ली चुटकी - Protest in Jharkhand against politics violence in Bengal

पं. बंगाल में जारी राजनीतिक हिंसा के खिलाफ झारखंड में भाजपा नेताओं ने इसके विरोध में अपने घरों में धरना देकर विरोध जताया है. हिंसा के विरोध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य की सोरेन सरकार पर भी निशाना साधा है. कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

बंगाल हिंसा
बंगाल हिंसा
author img

By

Published : May 6, 2021, 10:39 AM IST

Updated : May 6, 2021, 10:57 AM IST

रांची: प.बंगाल चुनाव परिणाम के बाद वहां हो रही हिंसा से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अपने घरों में ही सांकेतिक धरना देकर विरोध जताया है. इस हिंसा के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश सहित झारखंड बीजेपी के सभी विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारियों ने प्रतीकात्मक धरना दिया.

यह भी पढ़ेंः धनबादः बंगाल में राजनीतिक हिंसा के विरोध में विधायक ढुल्लू महतो ने दिया धरना, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

धरना के माध्यम से दीपक प्रकाश ने कहा कि बंगाल चुनाव के बाद राजनीतिक हत्या का सिलसिला लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है. ममता बनर्जी के संरक्षण में टीएमसी के गुंडों द्वारा जिस प्रकार से भाजपा के 17 कार्यकर्ताओं की हत्या, सैकड़ों कार्यकर्ताओं को घायल किया गया और हजारों लोगों के घरों में घुसकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व दुष्कर्म किया गया, वो अशोभनीय है.

यह भी पढ़ेंः प. बंगाल हिंसा को लेकर दीपक प्रकाश का हेमंत सोरेन पर हमला, कहा- TMC को समर्थन करने वाले अब चुप क्यों ?

भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की दुकान लूटे जाने की निंदा करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कहीं स्थान नहीं है.

उन्होंने कहा ने कांग्रेस और झामुमो पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल चुनाव में झामुमो ने टीएमसी को समर्थन दिया था, आज वहां हिंसा हो रही है इस पर हेमंत सोरेन मौन धारण किये हुए हैं. कांग्रेस को भी अपना मुंह खोलना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः रांची: प. बंगाल हिंसा पर भाजपा के धरने को कांग्रेस ने बताया ढोंग, कहा-हार पर खीझ निकाल रही भाजपा

इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने इसे नौटंकी करार देते हुए कहा कि जनता की रहनुमा बताने वाले भाजपा नेता कोरोना महामारी जैसे समय में कहां हैं. उन्होंने कहा कि घर से धरना और घर से ही गोल गोल चिठ्ठी लिखना इनकी नियत बन गई है.

रांची: प.बंगाल चुनाव परिणाम के बाद वहां हो रही हिंसा से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अपने घरों में ही सांकेतिक धरना देकर विरोध जताया है. इस हिंसा के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश सहित झारखंड बीजेपी के सभी विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारियों ने प्रतीकात्मक धरना दिया.

यह भी पढ़ेंः धनबादः बंगाल में राजनीतिक हिंसा के विरोध में विधायक ढुल्लू महतो ने दिया धरना, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

धरना के माध्यम से दीपक प्रकाश ने कहा कि बंगाल चुनाव के बाद राजनीतिक हत्या का सिलसिला लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है. ममता बनर्जी के संरक्षण में टीएमसी के गुंडों द्वारा जिस प्रकार से भाजपा के 17 कार्यकर्ताओं की हत्या, सैकड़ों कार्यकर्ताओं को घायल किया गया और हजारों लोगों के घरों में घुसकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व दुष्कर्म किया गया, वो अशोभनीय है.

यह भी पढ़ेंः प. बंगाल हिंसा को लेकर दीपक प्रकाश का हेमंत सोरेन पर हमला, कहा- TMC को समर्थन करने वाले अब चुप क्यों ?

भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की दुकान लूटे जाने की निंदा करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कहीं स्थान नहीं है.

उन्होंने कहा ने कांग्रेस और झामुमो पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल चुनाव में झामुमो ने टीएमसी को समर्थन दिया था, आज वहां हिंसा हो रही है इस पर हेमंत सोरेन मौन धारण किये हुए हैं. कांग्रेस को भी अपना मुंह खोलना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः रांची: प. बंगाल हिंसा पर भाजपा के धरने को कांग्रेस ने बताया ढोंग, कहा-हार पर खीझ निकाल रही भाजपा

इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने इसे नौटंकी करार देते हुए कहा कि जनता की रहनुमा बताने वाले भाजपा नेता कोरोना महामारी जैसे समय में कहां हैं. उन्होंने कहा कि घर से धरना और घर से ही गोल गोल चिठ्ठी लिखना इनकी नियत बन गई है.

Last Updated : May 6, 2021, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.