रांची: झारखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से जामताड़ा विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक पोलिंग बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग की है. साथ ही जेएमएम के बरहेट और दुमका विधानसभा सीट से प्रत्याशी हेमंत सोरेन के ऊपर आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया है.
कांग्रेस पर 'बूथ कैप्चरिंग' का आरोप
विधानसभा चुनाव 2019 के तहत गुरुवार को अंतिम चरण के चुनाव के दौरान जामताड़ा विधानसभा सीट अंतर्गत नारायणपुर के कुछ पोलिंग बूथों पर बीजेपी ने कांग्रेस के ऊपर 'बूथ कैप्चरिंग' और बोगस वोटिंग का आरोप लगाया है. इसको लेकर बीजेपी के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे को एक ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में साफ तौर पर आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस ने कई बूथों पर कैप्चरिंग कर बोगस मतदान करवाया है. बीजेपी की ओर से दिए ज्ञापन के अनुसार मृत व्यक्तियों का भी कांग्रेस के लोगों ने मतदान किया है. इस पूरे प्रकरण में बीजेपी ने बताया कि बूथों पर तैनात पीठासीन पदाधिकारियों को डरा धमकाकर कांग्रेस ने ऐसा किया है.
BJP ने इन बूथों पर पुनर्मतदान का किया मांग
बीजेपी ने नारायणपुर प्रखंड में बूथ संख्या 13, 14, 17, 55, 88, 93, 103, 104, 108, 109, 110, 113, 114, 134,135, 137, 178 और 139 में पुनर्मतदान की मांग की है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि इन सभी बूथों से मतदाताओं को मारपीट कर भगा दिया गया. इसके लिए इन सभी मतदान केंद्रों पर फिर से पोलिंग होनी चाहिए.
हेमंत सोरेन के खिलाफ भी की शिकायत
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन ने मतदान के दिन फेसबुक पेज से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए एक पोस्ट किया है. पोस्ट की प्रति भी मुख्य चुनाव पदाधिकारी को भेजी गई है. पार्टी ने कहा कि शुक्रवार को चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान हुआ और साइलेंट जोन के दौरान हेमंत ने लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की. ऐसे में हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है.