रांचीः भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने स्थापना के 43 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर झारखंड सहित पूरे देश भर में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पार्टी के 44 में स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण कर लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी.
इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया. जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि जब पार्टी 50 वां स्थापना दिवस मनायेगी तो उस समय देश बदला हुआ रहेगा. अंत्योदय का सपना साकार करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विचारों से भाजपा कार्यकर्ता आनंदित है और जब पार्टी का 50 वां स्थापना दिवस होगा तो उस समय नया भारत के रुप में देश दिखेगा.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सेवा करने के लिए, भारत माता की सेवा करने के लिए कृत संकल्पित है. नर सेवा नारायण सेवा के साथ भारत माता का मान सम्मान देश दुनिया में बढे इसकी कामना करते हुए हम लोग प्रधानमंत्री के इस उद्बोधन से आत्मविभोर हैं. जब नए भारत के साथ हम भारतीय जनता पार्टी का 50वां स्थापना दिवस मनाएंगे तो देश में गरीबी नहीं होगी, भारत में कोई रोजगार के लिए परेशान नहीं होगा, भारत अंत्योदय के सपनों को साकार करेगा.
स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण के अलावा जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का ध्वज लगाते हुए दिखे. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष के द्वारा दीवार पर कमल निशान बनाया गया. इसके अलावा बूथों पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास जनसंघ से जुड़ा हुआ है. 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में जनसंघ की स्थापना हुई थी. जबकि राजनीतिक दल के रूप में बीजेपी का उद्भव 6 अप्रैल 1980 को हुआ था.