ETV Bharat / state

ऑनलाइन आयोजित होगा बीआईटी मेसरा का सेमेस्टर एग्जाम, संक्रमित विद्यार्थियों को मिलेगी छूट - बीआईटी मेसरा का सेमेस्टर एग्जाम

बीआईटी मेसरा ने कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन कराने का फैसला किया है. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि संक्रमित विद्यार्थियों को इससे छूट मिलेगी.

BIT Mesra's semester exam will be conducted online
ऑनलाइन आयोजित होगा बीआईटी मेसरा का सेमेस्टर एग्जाम
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 4:21 PM IST

रांचीः बीआईटी मेसरा ने महामारी के प्रकोप को देखते हुए सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन कराने का फैसला किया है. संस्थान की ओर से एकेडमिक कैलेंडर के तहत ही पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए फाइनल एग्जाम ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. वहीं संक्रमित विद्यार्थियों के लिए संस्थान की ओर से विशेष छूट दिए जाने की भी योजना बनाई गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड: कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण नहीं पूरी हो पा रही व्यवस्था, कम पड़ रहे दवा और वेंटिलेटर बेड

बीआईटी मेसरा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जो सत्र का जो कैलेंडर निर्धारित किया गया है, अगर उसके मुताबिक परीक्षाएं न कराकर, टाल दी जाती हैं तो पाठ्यक्रम पूरा नहीं होगा और सेशन भी काफी लेट हो जाएगा. इसी के मद्देनजर शिक्षण संस्थान ने एंड सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन लेने को लेकर निर्णय लिया है. मेन कैंपस के विभिन्न संकायों को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है .

संक्रमित विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था
दूसरी ओर संस्थान की ओर से कोरोना से संक्रमित विद्यार्थियों के लिए विशेष छूट देने का फैसला लिया गया है. जो परीक्षार्थी कोरोना से संक्रमित होंगे, वैसे विद्यार्थियों को अपने संकाय के विभागाध्यक्ष, निदेशक या इंचार्ज की मदद से संकाय के डीन और सहायक रजिस्ट्रार तक परीक्षा से पूर्व जानकारी देनी होगी और आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के साथ ही विद्यार्थियों को प्रबंधन को आवेदन देना होगा. इसके बाद विद्यार्थियों को बाद में परीक्षा देने की अनुमति मिल जाएगी. संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए संस्थान की ओर से यह सहूलियत दी गई है.

रांचीः बीआईटी मेसरा ने महामारी के प्रकोप को देखते हुए सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन कराने का फैसला किया है. संस्थान की ओर से एकेडमिक कैलेंडर के तहत ही पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए फाइनल एग्जाम ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. वहीं संक्रमित विद्यार्थियों के लिए संस्थान की ओर से विशेष छूट दिए जाने की भी योजना बनाई गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड: कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण नहीं पूरी हो पा रही व्यवस्था, कम पड़ रहे दवा और वेंटिलेटर बेड

बीआईटी मेसरा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जो सत्र का जो कैलेंडर निर्धारित किया गया है, अगर उसके मुताबिक परीक्षाएं न कराकर, टाल दी जाती हैं तो पाठ्यक्रम पूरा नहीं होगा और सेशन भी काफी लेट हो जाएगा. इसी के मद्देनजर शिक्षण संस्थान ने एंड सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन लेने को लेकर निर्णय लिया है. मेन कैंपस के विभिन्न संकायों को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है .

संक्रमित विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था
दूसरी ओर संस्थान की ओर से कोरोना से संक्रमित विद्यार्थियों के लिए विशेष छूट देने का फैसला लिया गया है. जो परीक्षार्थी कोरोना से संक्रमित होंगे, वैसे विद्यार्थियों को अपने संकाय के विभागाध्यक्ष, निदेशक या इंचार्ज की मदद से संकाय के डीन और सहायक रजिस्ट्रार तक परीक्षा से पूर्व जानकारी देनी होगी और आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के साथ ही विद्यार्थियों को प्रबंधन को आवेदन देना होगा. इसके बाद विद्यार्थियों को बाद में परीक्षा देने की अनुमति मिल जाएगी. संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए संस्थान की ओर से यह सहूलियत दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.