ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा टकराया बाइक सवार, मौके पर हुई दर्दनाक मौत - खड़े ट्रेलर को उसने पीछे से धक्का मार दिया

Bike riding youth dies in Ranchi. यातायात नियमों का पालन नहीं करने से आए दिन लोगों की जान जा रही है. फिर भी लोग सड़क सुरक्षा के प्रति उदासीन दिख रहे हैं. ताजा मामला रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र का है. जहां सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-November-2023/jh-ran-01-acident-avo-photo-jh10033_29112023183831_2911f_1701263311_184.jpg
Bike Riding Youth Dies In Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 9:04 PM IST

बेड़ो, रांचीः राजधानी की बेड़ो थाना क्षेत्र के केसा मोड़ के समीप बुधवार को मांडर पथ पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. घटना दोपहर करीब 3:45 बजे की है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसआई दुर्गेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.

आधार कार्ड से हुई शव की शिनाख्तः पुलिस ने घटना स्थल से मृतक युवक के जेब से मिले आधार कार्ड की मदद से शव की शिनाख्त की है. शव की पहचान मांडर थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी खुदिया गोप के पुत्र जीतेश गोप (22) के रूप में की गई है. पुलिस ने घटना के सूचना परिजनों को दे दी है.

बाइक सवार से खड़े ट्रेलर में पीछे से मारा धक्काः जानकारी मिलते ही परिजन कुछ समय के बाद बेड़ो थाना पहुंचे. युवक के शव को देख कर परिजन विलाप करने लगे. परिजनों के अनुसार जीतेश गोप अपनी बाइक (नंबर जेएच0 01 इएल 6759) से अपने गांव सकरा से बेड़ो की ओर जा रहा था. इसी बीच बेड़ो-मांडर पथ पर केशा मोड़ के समीप पूर्व से खड़े ट्रेलर को उसने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

युवक ने नहीं पहन रखा ता हेलमेटः बेड़ो पुलिस ने घटनास्थल से मृतक युवक का शव बरामद कर लिया है. गुरुवार को शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जाएगा. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि अगर युवक हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. वहीं मृतक के चेहरे पर ही गंभीर चोट के निशान हैं.

ये भी पढ़ें-

बेड़ो, रांचीः राजधानी की बेड़ो थाना क्षेत्र के केसा मोड़ के समीप बुधवार को मांडर पथ पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. घटना दोपहर करीब 3:45 बजे की है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसआई दुर्गेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.

आधार कार्ड से हुई शव की शिनाख्तः पुलिस ने घटना स्थल से मृतक युवक के जेब से मिले आधार कार्ड की मदद से शव की शिनाख्त की है. शव की पहचान मांडर थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी खुदिया गोप के पुत्र जीतेश गोप (22) के रूप में की गई है. पुलिस ने घटना के सूचना परिजनों को दे दी है.

बाइक सवार से खड़े ट्रेलर में पीछे से मारा धक्काः जानकारी मिलते ही परिजन कुछ समय के बाद बेड़ो थाना पहुंचे. युवक के शव को देख कर परिजन विलाप करने लगे. परिजनों के अनुसार जीतेश गोप अपनी बाइक (नंबर जेएच0 01 इएल 6759) से अपने गांव सकरा से बेड़ो की ओर जा रहा था. इसी बीच बेड़ो-मांडर पथ पर केशा मोड़ के समीप पूर्व से खड़े ट्रेलर को उसने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

युवक ने नहीं पहन रखा ता हेलमेटः बेड़ो पुलिस ने घटनास्थल से मृतक युवक का शव बरामद कर लिया है. गुरुवार को शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जाएगा. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि अगर युवक हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. वहीं मृतक के चेहरे पर ही गंभीर चोट के निशान हैं.

ये भी पढ़ें-

दो बाइक की सीधी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

यातायात नियम और सड़क दुर्घटना को लेकर सेमिनार, घायलों को मदद करने से न हिचकिचाएं

रांची में रैश ड्राइविंगः बुजुर्ग महिला को ठोकर मार दूर तक घसीटा, चालक की जम कर हुई पिटाई

रांची के तमाड़ में दो ट्रक की भीषण टक्कर, एक की मौत, खूंटी में पेड़ से टकराई बस बाल-बाल बचे यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.