दुमकाः बिहार राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा दुमका दौरे पर पहुंचे. यहां विनोद कुमार सिन्हा ने रविवार को बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना की. विनोद कुमार सिन्हा ने भोलेनाथ की मंगल आरती भी की.इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने झारखंड सरकार की तारीफ की.
ये भी पढ़ें-ईडी की कार्रवाई पर बोले सीएम हेमंत सोरेन-जिस तरह एनसीबी ने शाहरुख के बेटे को फंसाया मैं उसी की अगली कड़ी
बासुकीनाथ धाम में बिहार राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि झारखंड सरकार काम तो अच्छे कर रही है, लेकिन भ्रष्टाचार का आलम है, भ्रष्टाचार के चलते अफसरशाही सरकार पर हावी है, आम जनता परेशान है. सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. श्रावणी मेले को लेकर बासुकीनाथ मंदिर में तैयारियां जारी हैं. हम यहां के प्रशासन से आग्रह करेंगे. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी से अच्छी सुविधा दें, ताकि श्रद्धालु यहां से अच्छे संदेश लेकर जाएं और सुगमता पूर्वक जलअर्पण कर सकें.