ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची पहुंचे झारखंड जेडीयू के प्रभारी अशोक चौधरी, अगले दो दिनों तक कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश - अशोक चौधरी

झारखंड में पार्टी को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने बिहार सरकार के मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी रांची पहुंचे. दो दिनों तक वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

ashok chaudhary reached ranchi
ashok chaudhary reached ranchi
author img

By

Published : May 7, 2023, 3:41 PM IST

देखें वीडियो

रांची: रविवार को बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी रांची पहुंचे. अशोक चौधरी के रांची पहुंचने के बाद झारखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. झारखंड में जनता दल यूनाइटेड राजनीतिक रूप से मजबूत होने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी के मद्देनजर जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता लगातार झारखंड पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: रिमांड पर जेल से ईडी दफ्तर लाए गए निलंबित आईएएस छवि रंजन, जमीन घोटाले में पूछताछ शुरू

रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि झारखंड में वह अगले दो दिनों तक रुकेंगे और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठक में यह जानकारी ली जाएगी कि राज्य की जनता तक पहुंचने के लिए पार्टी क्या कर रही है. इसके साथ ही पार्टी को क्या परेशानी हो रही है, इस पर भी चर्चा की जाएगी. नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हुए हैं. खासकर बिहार के आस पास वाले राज्य जैसे झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों की विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं ताकि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ा जा सके.

नीतीश कुमार की दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने में जुटे सभी नेता: मंत्री अशोक चौधरी ने पिछले दिनों जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच मुलाकात को लेकर कहा कि विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार ने अपने सभी नेताओं को जिम्मेदारी दी है. उसी जिम्मेदारी को पूरा करने में सभी नेता जुट गए हैं. विपक्षी एकता को एकजुट करने में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी लगातार अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी अशोक चौधरी को रिसीव करने गए प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार बताते हैं कि अगले दो दिनों तक प्रभारी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए जाएंगे. वहीं सदस्यता अभियान में कितनी वृद्धि हुई है, इसे लेकर भी प्रभारी के द्वारा कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी.

देखें वीडियो

रांची: रविवार को बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी रांची पहुंचे. अशोक चौधरी के रांची पहुंचने के बाद झारखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. झारखंड में जनता दल यूनाइटेड राजनीतिक रूप से मजबूत होने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी के मद्देनजर जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता लगातार झारखंड पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: रिमांड पर जेल से ईडी दफ्तर लाए गए निलंबित आईएएस छवि रंजन, जमीन घोटाले में पूछताछ शुरू

रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि झारखंड में वह अगले दो दिनों तक रुकेंगे और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठक में यह जानकारी ली जाएगी कि राज्य की जनता तक पहुंचने के लिए पार्टी क्या कर रही है. इसके साथ ही पार्टी को क्या परेशानी हो रही है, इस पर भी चर्चा की जाएगी. नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हुए हैं. खासकर बिहार के आस पास वाले राज्य जैसे झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों की विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं ताकि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ा जा सके.

नीतीश कुमार की दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने में जुटे सभी नेता: मंत्री अशोक चौधरी ने पिछले दिनों जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच मुलाकात को लेकर कहा कि विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार ने अपने सभी नेताओं को जिम्मेदारी दी है. उसी जिम्मेदारी को पूरा करने में सभी नेता जुट गए हैं. विपक्षी एकता को एकजुट करने में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी लगातार अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी अशोक चौधरी को रिसीव करने गए प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार बताते हैं कि अगले दो दिनों तक प्रभारी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए जाएंगे. वहीं सदस्यता अभियान में कितनी वृद्धि हुई है, इसे लेकर भी प्रभारी के द्वारा कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.