पटना: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Intermediate Result 2022) जारी कर दिया गया है. रिजल्ट बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) ने जारी किया है. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद थे. रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रांची में मैट्रिक और इंटरमीडियट परीक्षा को लेकर प्रशासनिक बैठक, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी का निर्देश
बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास की तीनों स्ट्रीम, आर्ट्स साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा खत्म होने के महज 29 दिन बाद रिजल्ट की घोषणा की गई. परीक्षा में कुल 13 लाख 46 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 24 फरवरी से 10 मार्च तक कॉपियों का मूल्यांकन हुआ था. मूल्यांकन के 6 दिनों बाद ही रिजल्ट जारी किया गया. बोर्ड ने इस साल की सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड कायम किया है. कुल उत्तीर्णता प्रतिशत 80.15 प्रतिशत है.
तीनों स्ट्रीम का पास प्रतिशत यहां पढ़ें:
आर्ट्स में कुल 79.53% छात्र पास
कॉमर्स में कुल 90.38% छात्र पास
साइंस में 79.81% छात्र पास
आर्ट्स टॉपर्स:
संगम राज, फर्स्ट टॉपर, गोपालगंज
श्रेया, सेकेंड टॉपर, कटिहार
ऋतिका, थर्ड टॉपर, मधेपुरा
साइंस टॉपर्स:
सौरभ कुमार और अर्जुन कुमार बने टॉपर
राज रंजन, दूसरे स्थान पर मोतिहारी के हैं.
टॉपर्स परीक्षार्थियों का वेरिफिकेशन: बता दें कि इंटरमीडिएट की आर्ट्स कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम की परीक्षाएं प्रदेशभर में 1 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में प्रदेश भर से कुल 13.46 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. परीक्षा रिजल्ट को लेकर के सोमवार को बिहार बोर्ड द्वारा लगभग 100 टॉपर परीक्षार्थियों को बुलाकर उनका वेरीफिकेशन कराया गया था और उनका आइक्यू टेस्ट करने के साथ-साथ हैंडराइटिंग मिलान कराई गई थी.
मोतिहारी में होगा रिएग्जामिनेशन: मोतिहारी के 25 परीक्षा केंद्रों की मैथमेटिक्स की परीक्षा रद्द हो गई थी, जिनका रिएग्जामिनेशन 23 मार्च को होगा. वहीं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी जिला में गणित विषय की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में आयोजित की गई परीक्षा रद्द कर दी है. कुल 25 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई है, जिसमें परीक्षा केंद्र संख्या 5501 से 5525 तक शामिल हैं. इन 25 केंद्रों पर सम्मिलित परीक्षार्थी गणित विषय की पुनः परीक्षा 24 मार्च गुरुवार के दिन इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर देंगे. बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस परीक्षा में कोई परीक्षार्थी नहीं शामिल होते हैं तो उन्हें परीक्षा में अनुपस्थित मानते हुए फेल कर दिया जाएगा. इसके लिए परीक्षार्थी और उनके अभिभावक जिम्मेवार होंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP