रोहतास: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार रोज नये रिकॉर्ड बना रहा है. बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 80 हजार पहुंच चुकी है. वहीं अब तक 2 हजार 87 लोगों की मौत हो गई है. आम और खास लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसी क्रम में भोजपुरी के पार्श्व गायक अजय पांडे की कोरोना से मौत हो गई. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था.
ये भी पढ़ें: बिन बैंड, बाजा, बारात, दुल्हनिया लेने झारखंड से छत्तीसगढ़ पहुंचा दूल्हा
कई भोजपुरी एलबम में किया था काम
अजय पांडे ने आज देर शाम कोविड वार्ड में आखिरी सांसे ली. डेहरी के सुभाषनगर के रहने वाले भोजपुरी सिंगर ने कई भोजपुरी एलबम में काम किया था. बिहार में शनिवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 12 हजार 359 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 81 हजार 960 हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 77 लोगों की मौत हो गई है.
श्याम देहाती का हुआ था निधन
बता दें इससे पहले कोरोना वायरस से भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने गीतकार श्याम देहाती का निधन हो गया था. बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित श्याम देहाती को अस्पताल में बेड नहीं मिला था. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इसे लेकर गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन से सवाल पूछा था. जवाब में गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने भी अपना पक्ष रखा था. वहीं भोजपुरी के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव ने वीडियो शेयर करके श्याम देहाती के निधन पर शोक जाहिर किया था.