ETV Bharat / state

'कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कईसे', घरेलू महिला के लुक में गजब गल रहीं माही श्रीवास्तव - ETV bharat news

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Actress Mahi Srivastava) का नया गाना 'कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कई से' रिलीज हुआ हे, जिसमें वो एक घरेलू महिला के तौर पर गजब लग रही हैं. दर्शक उनके इस किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं.

Bhojpuri actress mahi srivastava Song
Bhojpuri actress mahi srivastava Song
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 4:00 PM IST

पटनाः भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Song 2022) की यंग एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों सुर्खियों में हैं. माही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं. उनका एक नया गाना वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसके बोल है 'कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कई से' (Kamaiba Na Ta Raja Khiaiba Kaise Release). इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः 'भोरे भोरे' खेसारी लाल और मेघाश्री का रोमांस देख सर्दी में छूटे दर्शकों के पसीने

गाने को काफी पसंद कर रहे लोगः इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपर सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है, जिनकी आवाज में एक ऐसी काशिश है जो दर्शकों को अपनी ओर खींचती है. इन्होंने अब तक दर्जनों गाने गाए हैं जो आज यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज पार कर चुके हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज 'कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कईसे' गाने में एक दंपति के बीच परिवार के भरण पोषण को लेकर बातचीत हो रही है. गाने में माही एक घरेलू महिला के तौर पर गज़ब की लग रही है और दर्शक उनके इस किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

गाने में माही ने चलाया हुस्न का जादूः कुछ ऐसा एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हर किरदार के हिसाब से खुद को ढाल लेती है. चाहे वो बोल्ड हो, सिंपल हो या एक पारिवारिक महिला का किरदार हो. गाने में माही अपने ऑनस्क्रीन पति से कहती है कि दिल्ली न बॉम्बे ना ही जाला हरियाणा, हर घड़ी हमके निहारला सजनवा, तो तोहार भुची भुची लाइका जी आईएबे कइसे, कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कईसे. गाने में माही ने अपने हुस्न का जादू कुछ ऐसा चला है कि अब तो वे किसी के रोके नहीं रुकने वाली हैं. इस गाने को अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.

गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैंः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग 'कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कईसे' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है. वही इसको आज़ाद सिंह ने लिखा है और म्यूजिक आर्या शर्मा ने तैयार किया है. कंपोजर रत्नेश सिंह, रिकार्डिस्ट अविनाश सिंह हैं. वही कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन की है.

पटनाः भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Song 2022) की यंग एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों सुर्खियों में हैं. माही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं. उनका एक नया गाना वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसके बोल है 'कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कई से' (Kamaiba Na Ta Raja Khiaiba Kaise Release). इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः 'भोरे भोरे' खेसारी लाल और मेघाश्री का रोमांस देख सर्दी में छूटे दर्शकों के पसीने

गाने को काफी पसंद कर रहे लोगः इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपर सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है, जिनकी आवाज में एक ऐसी काशिश है जो दर्शकों को अपनी ओर खींचती है. इन्होंने अब तक दर्जनों गाने गाए हैं जो आज यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज पार कर चुके हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज 'कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कईसे' गाने में एक दंपति के बीच परिवार के भरण पोषण को लेकर बातचीत हो रही है. गाने में माही एक घरेलू महिला के तौर पर गज़ब की लग रही है और दर्शक उनके इस किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

गाने में माही ने चलाया हुस्न का जादूः कुछ ऐसा एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हर किरदार के हिसाब से खुद को ढाल लेती है. चाहे वो बोल्ड हो, सिंपल हो या एक पारिवारिक महिला का किरदार हो. गाने में माही अपने ऑनस्क्रीन पति से कहती है कि दिल्ली न बॉम्बे ना ही जाला हरियाणा, हर घड़ी हमके निहारला सजनवा, तो तोहार भुची भुची लाइका जी आईएबे कइसे, कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कईसे. गाने में माही ने अपने हुस्न का जादू कुछ ऐसा चला है कि अब तो वे किसी के रोके नहीं रुकने वाली हैं. इस गाने को अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.

गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैंः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग 'कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कईसे' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है. वही इसको आज़ाद सिंह ने लिखा है और म्यूजिक आर्या शर्मा ने तैयार किया है. कंपोजर रत्नेश सिंह, रिकार्डिस्ट अविनाश सिंह हैं. वही कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.