पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों काफी ग्रो कर रहा है लेकिन इसके बावजूद लोग भोजपुरी सॉन्ग को कहीं भी प्ले करने से झिझकते हैं. यह बात हम नहीं भोजपुरी की दिग्गज एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress and Singer Akshara Singh) ने ईटीवी भारत से बातचीत में कही है. अक्षरा सिंह ने कहा कि वह चाहती हैं कि भोजपुरी बिहार से बाहर भी पब, डिस्को और पार्टीज में खुलकर बजाए जाए. वह भोजपुरी के दर्शकों से मांग करेंगी कि वह पार्टी में डीजे पर भोजपुरी सॉन्ग की डिमांड जरूर करें. उन्होंने कहा कि जब हम अपने सॉन्ग्स को खुलकर गाएंगे और सुनेंगे, साथ ही भोजपुरी भाषा में खुलकर बातें करेंगे तो चाहे आप किसी कॉर्पोरेट इंडस्ट्री में ही क्यों ना हो. निश्चित तौर पर भाषा के प्रति सम्मान बढ़ेगा. बिहार और यूपी से बाहर के लोगों में भोजपुरी को लेकर दिलचस्पी बढ़ेगी.
पढ़ें- Bhojpuri Song: 'पलायन के दंश' को बयां करता गाना 'पेट के खातिर' रिलीज..गायक भाई अंकुश-राजा की नई पेशकश
होली पर अक्षरा करने वाली हैं धमाल: अक्षरा सिंह ने कहा कि बिहार में अब भोजपुरी सॉन्ग खूब बज रहे हैं, लेकिन अभी भी घर में लोग इसे बजाने से परहेज करते हैं. भोजपुरी में काफी बेहतरीन सॉन्गस भी है, जो घर में परिवार के साथ सुने जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को जहां हिंदी और पंजाबी में डीजे पर गाने बज रहे हैं, वहां भोजपुरी के गानों की भी डिमांड करनी चाहिए. अक्षरा सिंह ने कहा कि उनके यूट्यूब ऑफिशियल चैनल अक्षरा सिंह से होली पर कई सॉन्ग आने वाले हैं. इसके अलावा सारेगामा म्यूजिक से शादी पर एक बहुत ही खूबसूरत और प्यारा सॉन्ग आने वाला है. वहीं वो कई फिल्मों की शूटिंग भी कर रही हैं जो जल्द ही फ्लोर पर दिखेगी.
"भोजपुरी बिहार से बाहर भी पब, डिस्को और पार्टीज में खुलकर बजाई जाए. भोजपुरी के दर्शकों से मांग करूंगी कि वह पार्टी में डीजे पर भोजपुरी सॉन्ग की डिमांड जरूर करें. जब हम अपने सॉन्ग्स को खुलकर गाएंगे और सुनेंगे साथ ही भोजपुरी भाषा में खुलकर बातें करेंगे तो चाहे आप किसी कॉर्पोरेट इंडस्ट्री में ही क्यों ना हो निश्चित तौर पर भाषा के प्रति सम्मान बढ़ेगा. बिहार और यूपी से बाहर के लोगों में भोजपुरी को लेकर दिलचस्पी बढ़ेगी."- अक्षरा सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस
बिहार के कलाकारों के लिए बने फिल्म नीति: अक्षरा ने कहा एक कलाकार को सिर्फ दर्शकों का प्यार चाहिए होता है. जब उनके सॉन्ग्स पर रील बनता है तो काफी अच्छा लगता है और गर्व महसूस होता है. उन्होंने कहा कि वह सरकार से डिमांड करेंगी की ऐसी फिल्म नीति बनाए जिसमें बिहार के कलाकारों को हर वह चीज मिले जिसकी तलाश में वह दूसरे प्रदेशों में जाते हैं. फिल्मों और गानों की शूटिंग के लिए सब्सिडी दी जाए, शूटिंग लोकेशन को और विकसित किया जाए. सरकार प्रयास करें कि शूटिंग के आवश्यक इक्विपमेंट्स वह बिहार के बाजार में आसानी से उपलब्ध करा सकें. अगर सरकार की तरफ से ऐसी कोई फिल्म पॉलिसी आती है तो हम लोग अपने अधिकतर प्रोजेक्ट बिहार में ही शूट करेंगे.