ETV Bharat / state

BHEL के एडीजीएम का शव होटल से बरामद, हार्ट अटैक से मौत की आशंका - होटल कैपिटल हिल

रांची के होटल कैपिटल हिल से भेल के अपर महाप्रबंधक मनोज सिंह का शव बरामद किया गया है. मनोज सिंह अपने एक मित्र के साथ कार्यालय के काम को लेकर रांची आए हुए थे.

BHEL Additional General Manager Manoj Singh body recovered from Ranchi Hotel Capital Hill
BHEL Additional General Manager Manoj Singh body recovered from Ranchi Hotel Capital Hill
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 5:24 PM IST

रांची: राजधानी रांची के मेन रोड स्थित होटल कैपिटल हिल के कमरा नंबर 209 से (BHEL) भेल के अपर महाप्रबंधक मनोज सिंह का शव बरामद किया गया है. मनोज सिंह अपने एक मित्र के साथ कार्यालय के काम को लेकर रांची आए हुए थे और पिछले 2 दिनों से कैपिटल हिल के कमरा नंबर 209 में ठहरे हुए थे.

ये भी पढ़ें- रांची के मोरहाबादी में पेड़ से लटका मिला फुटपाथ दुकानदार शव, आत्महत्या की आशंका



रांची के हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि होटल प्रबंधन के द्वारा थाने में सूचना दी गई थी कि उनके होटल में ठहरे एक गेस्ट की मौत हो गई है. मामले की छानबीन को लेकर पुलिस जब होटल पहुंची तब छानबीन में पता चला कि कमरा नंबर 209 में ठहरे मनोज कुमार सिंह का कमरा शनिवार की सुबह से खुला ही नहीं. उनके मित्र जो दूसरे कमरे में ठहरे हुए थे उन्होंने होटल प्रबंधक से आग्रह किया कि वह डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोले. जब डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला गया तो बेड पर ही मनोज सिंह का शव पड़ा हुआ था.

प्रारंभिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. 56 वर्षीय मनोज सिंह के परिजनों को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है.

रांची: राजधानी रांची के मेन रोड स्थित होटल कैपिटल हिल के कमरा नंबर 209 से (BHEL) भेल के अपर महाप्रबंधक मनोज सिंह का शव बरामद किया गया है. मनोज सिंह अपने एक मित्र के साथ कार्यालय के काम को लेकर रांची आए हुए थे और पिछले 2 दिनों से कैपिटल हिल के कमरा नंबर 209 में ठहरे हुए थे.

ये भी पढ़ें- रांची के मोरहाबादी में पेड़ से लटका मिला फुटपाथ दुकानदार शव, आत्महत्या की आशंका



रांची के हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि होटल प्रबंधन के द्वारा थाने में सूचना दी गई थी कि उनके होटल में ठहरे एक गेस्ट की मौत हो गई है. मामले की छानबीन को लेकर पुलिस जब होटल पहुंची तब छानबीन में पता चला कि कमरा नंबर 209 में ठहरे मनोज कुमार सिंह का कमरा शनिवार की सुबह से खुला ही नहीं. उनके मित्र जो दूसरे कमरे में ठहरे हुए थे उन्होंने होटल प्रबंधक से आग्रह किया कि वह डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोले. जब डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला गया तो बेड पर ही मनोज सिंह का शव पड़ा हुआ था.

प्रारंभिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. 56 वर्षीय मनोज सिंह के परिजनों को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.