रांची: सातवीं नेशनल ओपन और तीसरी इंटरनेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का जमावड़ा दिखा. चैंपियनशिप के दौरान बांग्लादेश, श्रीलंका के अलावा भारत के पैदल चाल खिलाड़ी शामिल हुए.
ओलंपिक का टिकट
तीसरी इंटरनेशनल रेश वॉकिंग चैंपियनशिप के पहले दिन देश-विदेश के दिग्गज पैदल चाल खिलाड़ी जुटे. इस चैंपियनशिप में श्रीलंका, बांग्लादेश के कुल 5 खिलाड़ी शामिल हुए. हालांकि इन खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता के दौरान ओलंपिक का टिकट नहीं मिल सका. वहीं, भारत के डेढ़ सौ खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ही ओलंपिक का टिकट हासिल कर सका. पहले दिन की प्रतियोगिता में 20 किलोमीटर की रेस संपन्न कराई गई. इस रेस का स्टार्टिंग पॉइंट उपायुक्त आवास के समीप से रखा गया था और इसका एंडिंग पॉइंट मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष था.
ये भी पढ़ें-मुख्य विपक्ष की भूमिका निभाने का करेगा काम आजसू: देवशरण भगत
20 किलोमीटर रेस
प्रतिभागियों को एक छोर से दूसरे छोर पहुंच कर 20 राउंड पूरा करना था. रिकॉर्ड समय पर प्रतिस्पर्धा को जीतने के लिए निर्धारित किया गया था. 20 किलोमीटर रेस में महिला खिलाड़ियों के अलावा पुरुष खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. इसमें कई नामचीन खिलाड़ी भी शामिल हैं. हालांकि इस प्रतिस्पर्धा में ओलंपिक का टिकट राजस्थान की भावना जाट को मिला. उन्होंने रिकॉर्ड समय के साथ अपनी रेस कंप्लीट की. अन्य प्रतिभागियों के लिए ओलंपिक के टिकट लेने को लेकर और एक मौका है.
ये भी पढ़ें-17 फरवरी को जेवीएम का भाजपा में विलय, जोर-शोर पर तैयारी
खिलाड़ियों का चयन
जापान में आयोजित ओलंपिक क्वालीफाई प्रतियोगिता में इन्हें हिस्सा लेना होगा और इसी प्रतिस्पर्धा के तहत इन खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया जाएगा और वो टीम जापान में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. 16 फरवरी को मोरहाबादी मैदान में ही दूसरे दिन की प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें 50 किलोमीटर पैदल चाल में देश और विदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
खेल विभाग के पदाधिकारी होंगे शामिल
आयोजकों की मानें तो समापन समारोह के दौरान राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम सहित खेल विभाग के कई पदाधिकारी शामिल होंगे. पहले दिन के उद्घाटन के मौके पर खेल विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक और एएफआई के पदाधिकारी मौजूद दिखे, साथ ही देसी-विदेशी कोचों का भी जमावड़ा देखने को मिला.