रांची: भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन का गठन किया गया है, जो संगठित और असंगठित मजदूरों के हित में काम कर रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संगठन के संगरक्षक बनाए गए हैं. सांत प्रकाश जाटव राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अर्जुन चौधरी कहा है कि यूनियन के प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष की बैठक आईटी सेल कार्यालय आस्था रिजेंसी पंडरा में की गई. पूर्व आईटी सेल कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अर्जुन चौधरी के द्वारा किया गया. बैठक में संगठन विस्तार घोषणा और प्रवासी मजदूरों की हितों की रक्षा पर व्यापक चर्चा की गई. बैठक में जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों का चयन किया गया. उन्होंने बताया कि जिला और राज्य में वृहत रूप में संगठन अपना आकार लेगा और मजदूरों की समस्या का निदान करेगा.
ये भी पढे़ं: बाबूलाल की इंटरपोल वाली सलाह पर भड़के हेमंत के मंत्री, कहा- तब कहां थे जब पीएम को मिली थी धमकी
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से देश भर में प्रवासी मजदूर एक राज्य से दूसरे राज्य लौट चुके हैं. झारखंड प्रदेश में भी प्रवासी मजदूर लगभग आठ लाख लौट चुके हैं. इस बीच में कुछ मजदूर फंसे पड़े हैं उन्हें आर्थिक मदद दिलाना, उनकी समस्या का हर समस्या का समाधान करना, उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए कामगारों और सरकार के बीच सेतु का कार्य करेगा. उन्होंने बताया कि यूनियन का गठन देश के मजदूरों के हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से किया गया है. उद्योग मालिकों और कामगारों के बीच सामंजस स्थापित करना यूनियन का उद्देश्य है. झारखंड में यूनियन का विस्तार जनवरी में हुआ है.
कुछ और नए जिला अध्यक्षों की घोषणा करते हुए नियुक्ति पत्र बांटा गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि इस कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के मामले में बैठकों के माध्यम से मजदूरों की परेशानियों को सुना है और इसके लिए संबंधित विभागों से बात भी की गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी संगठन के लोग संपर्क में रहकर मजदूरों की परेशानियों का समाधान किया जा रहा है. बैठक में प्रदेश की उपाध्यक्ष सरिता श्रीवास्तव ने कहा है कि भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन इस रवायत को बदलते हुए उद्योग मालिकों और कामगारों के बीच एक स्वस्थ संबंध बनाने का काम करेगी. उक्त बैठक में लगभग 40 की संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम के समापन से पूर्व जिला और प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की गई.