रांची: कोल्हान से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मिशन 2024 की शुरुआत करेंगे (Bharatiya Janata Party Mission 2024). सात जनवरी को चाईबासा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठक में ना केवल पिछले चुनाव परिणाम की समीक्षा होगी बल्कि आगे की रणनीति भी बनेगी. कभी बीजेपी का गढ माना जानेवाला कोल्हान में पिछले विधानसभा चुनाव में झामुमो ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की थी. इस दृष्टि से केन्द्रीय गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का प्रस्तावित चाईबासा दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बाय बाय 2022: सत्ता बचाने में ऐसा उलझा रहा झामुमो, केंद्रीय कार्यकारिणी तक का गठन नहीं कर पाए हेमंत सोरेन
अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रांची लौटे प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी मानते हैं कि केन्द्रीय गृहमंत्री का दौरा भविष्य की रणनीति बनाने के लिए काफी अहम होगा. चाईबासा में अमित शाह का दौरा सात जनवरी को प्रस्तावित है. तय कार्यक्रम के मुताबिक वे वहां प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेताओं संग बैठक कर दिशानिर्देश देंगे. इसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री नागेंद्रनाथ त्रिपाठी भाग लेंगे इसके अलावे अमित शाह पार्टी की चाईबासा जिला समिति के नेताओं संग भी बैठक करेंगे. इसमें आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनेगी. प्रदेश नेतृत्व को सुझाव दिया गया है कि मंडल स्तर पर गतिविधियों के साथ-साथ सक्रियता बढ़ाई जाए. बूथ प्रमुखों और पन्ना प्रमुखों को क्रियाशील बनाकर पार्टी चुनावी रणनीति के मुताबिक काम करें.
ट्रायबल वोटबैंक साधने की कोशिश: 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 सीटों में से भाजपा को 11 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस सिंहभूम की एक सीट जीतने में कामयाब रही थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा को एक लोकसभा सीट राजमहल से जीत हासिल हुई, जबकि गिरिडीह लोकसभा सीट से आजसू को जीत मिली थी. मगर लोकसभा चुनाव के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी का ट्रायबल और ओबीसी वोटबैंक खिसक गया जिसके कारण अधिकांश एसटी सीटों से पार्टी को हाथ धोना पड़ा.
2024 में बीजेपी के लिए इन्हें वापस लाना बड़ी चुनौती होगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी मानते हैं कि कोल्हान हमारा था, है और रहेगा बीच के कालखंड में हमारा फसल कुछ लोगों ने काटा है वो फसल फिर हम पैदा करेंगे. खेत भी हमारा है खलियान भी हमारा है. चाईबासा दौरे के कुछ दिन बाद अमित शाह राजमहल दौरे पर भी जायेंगे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा की जायेगी. जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने देशभर में 144 लोकसभा सीट ऐसा चिन्हित किया है जहां पिछले चुनाव में पार्टी दूसरे या तीसरे नंबर पर रही थी. उन स्थानों पर 2024 में कोई चूक ना हो इसको लेकर प्रारंभिक तैयारी शुरू की गई है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा भी इसी परिपेक्ष्य में देखा जा रहा है.