रांचीः राजधानी से सटेरातू थाना क्षेत्र के कमड़े में घूम रहे व्यक्ति कौशल प्रसाद को ग्रामीणों ने कोरोना का संक्रमित मरीज समझा और उसके साथ कर मारपीट की. पुलिस ने ग्रामीणों से बचाकर उसे सीएचसी रातू लाकर चिकित्सिय परीक्षण कराया, जहां प्रभारी डा. सुजीत कश्यप ने बताया कि उसमें किसी प्रकार का संक्रमण का लक्षण नहीं है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, झारखंड में कुल 17 पेशेंट
जानकारी के अनुसार कौशल प्रसाद लॉकडाउन की वजह से वह अपने घर वारिसनगर नहीं जा पाया था. दिमागी हालत ठीक नहीं होने से वह घूमता फिरता था. शुक्रवार की रात करीब 12 बजे उसे ग्रामीणों ने सड़क पर देखकर कोरोना मरीज समझ लिया और मारपीट करने लगे. इसी दौरान गश्ती दल वहां पहुंची और किसी तरह उसे बचाया. एएसपी के विजय कुमार ने घटनास्थल पहुंच कर उसे सीएचसी लाकर इलाज कराया, लेकिन कोरोना को कोई लक्षण नहीं पाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.