ETV Bharat / state

रांची जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख का प्रतिबंधित पान मसाला जब्त - रांची से 80 लाख का गुटखा बरामद

झारखंड में प्रतिबंध के बावजूद गुटखा और पान मसाले की बेखौफ बिक्री चल रही है. इसपर रांची जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को शहर के हरमू इलाके के आस्था कॉलोनी से करीब 80 लाख रुपए का पान मसाला-गुटखा को जब्त किया है.

banned pan masala seized in ranchi
पान मसाला जब्त
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 3:27 AM IST

रांची: झारखंड में प्रतिबंधित पान मसाला-गुटखा को लेकर जिला प्रशासन लगातार छापेमारी कर रही है. शुक्रवार को भी राजधानी रांची के हरमू इलाके के आस्था कॉलोनी स्थित एक गोदाम में अचानक छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में तंबाकू और प्रतिबंधित पान मसाला बरामद किए गए. पुलिस ने लगभग 80 लाख रुपए के पान मसाला-गुटखा को बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

राज्य में पान गुटखा, पान मसाला, खैनी और अन्य तंबाकू उत्पाद पर रोक लगने के बाद बड़े स्तर पर कालाबाजारी देखी जा रही है. इसे लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस ओर पुलिस ने छापेमारी करते हुए शुक्रवार को हरमू इलाके के आस्था कॉलोनी स्थित एक गोदाम से लगभग 80 लाख का प्रतिबंधित पान मसाला जब्त किया है. सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी एसएस कुल्लू, जिला परामर्शी तंबाकू नियंत्रण इकाई के पदाधिकारी सुशांत कुमार सहित पुलिस के जवानों के साथ छापेमारी की गई. जहां से भारी मात्रा में गुटखा और अन्य तंबाकू सामग्री बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें- 15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से

जिला तंबाकू नियंत्रण इकाई के पदाधिकारी सुशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर एसडीओ ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी की. जिसके बाद राजधानी के आस्था कॉलोनी के एक गोदाम से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के गुटखा और पान मसाला बरामद किए गए. पान मसाला के लिए फूड सेफ्टी एक्ट 2006 में दिए गए मानक के मुताबिक मैग्निशियम कार्बोनेट मिलाया जाना प्रतिबंधित है. जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और कोरोना संकट काल में कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह प्रतिबंध लगाया है. पान मसाला के प्रतिबंध को रांची में सख्ती से लागू करवाया जा रहा है. प्रतिबंधित पान मसाले की बिक्री और भंडारण के खिलाफ शहर में छापेमारी जारी रहेगी. बता दें कि रांची में भारी मात्रा में पाए गए तंबाकू और गुटखा को कालाबाजारी के लिए जमा किया जा रहा था.

रांची: झारखंड में प्रतिबंधित पान मसाला-गुटखा को लेकर जिला प्रशासन लगातार छापेमारी कर रही है. शुक्रवार को भी राजधानी रांची के हरमू इलाके के आस्था कॉलोनी स्थित एक गोदाम में अचानक छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में तंबाकू और प्रतिबंधित पान मसाला बरामद किए गए. पुलिस ने लगभग 80 लाख रुपए के पान मसाला-गुटखा को बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

राज्य में पान गुटखा, पान मसाला, खैनी और अन्य तंबाकू उत्पाद पर रोक लगने के बाद बड़े स्तर पर कालाबाजारी देखी जा रही है. इसे लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस ओर पुलिस ने छापेमारी करते हुए शुक्रवार को हरमू इलाके के आस्था कॉलोनी स्थित एक गोदाम से लगभग 80 लाख का प्रतिबंधित पान मसाला जब्त किया है. सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी एसएस कुल्लू, जिला परामर्शी तंबाकू नियंत्रण इकाई के पदाधिकारी सुशांत कुमार सहित पुलिस के जवानों के साथ छापेमारी की गई. जहां से भारी मात्रा में गुटखा और अन्य तंबाकू सामग्री बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें- 15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से

जिला तंबाकू नियंत्रण इकाई के पदाधिकारी सुशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर एसडीओ ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी की. जिसके बाद राजधानी के आस्था कॉलोनी के एक गोदाम से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के गुटखा और पान मसाला बरामद किए गए. पान मसाला के लिए फूड सेफ्टी एक्ट 2006 में दिए गए मानक के मुताबिक मैग्निशियम कार्बोनेट मिलाया जाना प्रतिबंधित है. जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और कोरोना संकट काल में कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह प्रतिबंध लगाया है. पान मसाला के प्रतिबंध को रांची में सख्ती से लागू करवाया जा रहा है. प्रतिबंधित पान मसाले की बिक्री और भंडारण के खिलाफ शहर में छापेमारी जारी रहेगी. बता दें कि रांची में भारी मात्रा में पाए गए तंबाकू और गुटखा को कालाबाजारी के लिए जमा किया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.