ETV Bharat / state

रांचीः प्रतिबंधित मांस के साथ महिला और पुरुष गिरफ्तार, स्थानीय लोगों का हंगामा - banned meat smugglers arrested in ranchi

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में ऑटो से प्रतिबंधित मांस ले जा रहे ऑटो चालक और महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, दोनों आरोपियों को जेल भेजने से पहले पुलिस दोनों का कोविड टेस्ट करा रही है.

banned meat recovered
प्रतिबंधित मांस के तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 12:02 PM IST

रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया चौक पर प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे एक पुरुष और एक महिला को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा भी किया, लेकिन शांति प्रिय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर मामले को शांत करवाया.

देखें पूरी खबर

ऑटो से प्रतिबंधित मांस बरामद
प्रतिबंधित मांस के तस्कर मांस की तस्करी के लिए इन दिनों महिलाओं के साथ काम कर रहे हैं. बुधवार को रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया चौक के पास एक ऑटो में एक महिला और एक पुरुष प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे थे. इसी बीच चौक पर मौजूद कुछ लोगों को उन पर शक हुआ तो उनसे पूछताछ शुरू की, जिसके बाद ऑटो का ड्राइवर भागने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान ऑटो से प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें- जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को भेजा गया गुरुग्राम, बोकारो तक सीएम हेमंत भी रहे साथ

महिला के सहयोग से तस्करी
प्रतिबंधित मांस मिलने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग भड़क उठे. हालांकि, मौके पर मौजूद शांति प्रिय लोगों ने लोगों को समझाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही जग्गनाथपुर थाना प्रभारी अभय सिंह मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझा-बुझाकर शांत करवाया. गिरफ्तार ऑटो ड्राइवर का नाम अयूब है. वहीं, उसके साथ जो महिला मौजूद थी उसे कुछ पैसों का लालच देकर ऑटो में बैठाया गया था. महिला को सब्जी विक्रेता के तौर पर बैठाया गया था, ताकि प्रतिबंधित मांस को पहुंचाने में कोई दिक्कत न हो.

आरोपियों का कराया जाएगा कोविड टेस्ट
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि प्रतिबंधित मांस डोरंडा इलाके से लाया गया था, उन्हें इसकी डिलीवरी तुपुदाना में करनी थी. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है, उससे पहले दोनों का कोविड-19 टेस्ट भी करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.