रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक जारी रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने शनिवार को अपील की थी कि कोरोना के नए वेरिएंट के देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा था कि कोरोना के दूसरे वेव को हमलोग देख चुक हैं. दूसरे वेव में डेल्टा समेत चार वेरिएंट ने तबाही मचाई थी. इस बार कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को देश में आने से रोकना होगा.
ये भी पढ़ें- Omicron Variant: बन्ना गुप्ता की पीएम मोदी से अपील, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाएं
पीएम का आभार
बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार! नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को रद्द कर दिया है, ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनज़र मैंने प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिलहाल स्थगित ही रखा जाए.
बन्ना गुप्ता की पीएम मोदी से अपील
बन्ना गुप्ता ने कहा था कि जिन देशों में नए वेरिएंट पाए गए हैं उन देशों से उड़ान पर रोक लगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से निपटने के लिए अभी से ही रणनीति बनानी चाहिए. पूरे देश को इसके लिए तैयरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पिछली गलतियों से सबक लेते हुए इस बार पहले ही चौकस होना चाहिए.