रांची: झारखंड में स्वास्थ्य सहिया अपने स्थायी मानदेय को लेकर पिछ्ले तीन दिनों से रांची के मोरहाबादी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं (Swasthya Sahiya Movement in Ranchi). इनकी मांग है कि उन्हें वेतन के रूप में कम से कम 18 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएं. इसके अलावा उन्हें राज्य स्तर कर्मचारी की सुविधा दी जाए. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में उन्होने जिस प्रकार से काम किया है, उसके लिए अभी तक प्रोत्साहन राशि भी मुहैया नहीं कराया गया है.
ये भी पढ़ें: राज्य में काम कर रहीं जल सहिया ने मंत्री को कहा चोर है, जानें वजह
झारखंड में स्वास्थ्य सहिया अपनी मांगों को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं. तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन में सहिया की समस्याओं को सुनने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौके पर पहुंचे. इसके दौरान उन्होंने कहा कि सहिया बहनें स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं. झारखंड सरकार इनकी हर मांग को पूरा करने के लिए गंभीर है. इसे लेकर वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्र की सरकार से भी बात करेंगे, ताकि सहिया बहनों की समस्या को दूर किया जा सके. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता प्रदर्शन कर रही सहिया के साथ बैठकर जमीन पर उनकी बातें भी सुनी.
सहियाओं के तीन दिवसीय प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे विधायक विनोद सिंह और पूर्व विधायक अरूप चटर्जी बताते हैं कि अगर सरकार सहिया की मांगों पर विचार नहीं करती है तो आने वाले समय में इनके समर्थन में आंदोलन और भी उग्र होगा. वहीं, प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं ने कहा कि सरकार की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है अगर यह आश्वासन हकीकत में नहीं बदलती है तो आने वाले समय में वे सरकार का विरोध करेंगी.