रांचीः कोरोना के कहर के कारण बैंकों में कामकाज 22 से 29 अप्रैल तक सुबह 10 से दिन के 2 बजे तक होगा. राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में 50 फीसदी कर्मचारियों को ड्यूटी पर रखते हुए दिन के 2 बजे तक बैंकों को खोले रखने का निर्णय लिया है. 30 अप्रैल को राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक होगी, जिसमें आगे का निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःझारखंड: 24 घंटे में 4,969 नए कोरोना केस मिले, 45 लोगों ने गंवाई जान; रिकवरी रेट गिरकर 79.84% पर पहुंचा
राज्य में जारी कोरोना के कहर ने बैकिंग को काफी प्रभावित किया है. कई बैंकों में कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद झारखंड में सभी बैंक में 22 से 29 अप्रैल तक दिन 2 बजे तक ही कामकाज होंगे. राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की हुई बैठक के बाद बैंकों में गुरुवार यानी 22 अप्रैल से 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ कामकाज चलाने का निर्णय लिया गया है. बैंक में कस्टमर को आने के बजाय ऑनलाइन बैंकिंंग के जरिए कारोबार करने की सलाह दी गई है. राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति 30 अप्रैल को बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेगी. जिसके बाद आगे कैसे काम करना है, उस पर फैसला लिया जाएगा.
एक हजार से अधिक बैंकर्स हो चुके हैं संक्रमित
आंकड़ों के मुताबिक अब तक राज्यभर के बैंकों में कार्यरत करीब 1000 कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. बैकर्स युनियन के को-ऑर्डिनेटर एमएल सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बैंकों में कस्टमर भीड़ नहीं लगाए और सरकार बैंकों के आसपास भीड़ नहीं लगने दें. इसके लिए बैंकों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें.
20 अप्रैल तक कौन से बैंक में कितने बैंकर्स हो चुके हैं संक्रमित
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 400
- बैंक ऑफ इंडिया-200
- केनरा बैंक-90
- ग्रामीण बैंक-85
- पंजाब नेशनल बैंक-35
- एचडीएफसी-35
- बैंक ऑफ बड़ौदा-95