रांचीः शहर के अपर बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर शिल्पी सोनम की हरियाणा के बहादुरगढ़ में मौत हो गई. परिजनों को घटना की जानकारी बीते शुक्रवार को हुई. शिल्पी सोनम के परिवार वालों ने पति राकेश कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है. सोनम धुर्वा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. सोनम का पति राकेश हरियाणा में ग्रामीण बैंक में पीओ के पद पर पदस्थापित है.
ये भी पढ़ें- सिलेंडर लदे ट्रक ने पुलिस गश्ती वाहन को पीछे से मारा धक्का, SI की मौत, तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच जख्मी
तीज को लेकर गई थी पति के पास
सोनम के भाई दीपक कुमार ने बताया कि तीज पर सोनम अपने पति से मिलने हरियाणा चली गई थी. आरोप है कि यहां उसने अपने पति को एक अन्य युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिसका उसने विरोध किया. इस पर पति के साथ उसका झगड़ा हो गया. इसी बीच बहन से उसकी बात हुई, वह काफी डरी-सहमी थी. उसने कहा कि वह जल्द ही रांची आएगी.
दीपक ने बताया कि शुक्रवार को हरियाणा पुलिस ने उन्हें बताया कि उनकी बहन का शव स्वास्तिक अस्पताल से रिकवर किया गया है. उसके पति ने पुलिस को बताया कि सोनम ने आत्महत्या की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन हरियाणा पहुंचे और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पति की हरकत से तंग आकर रांची कराया था ट्रांसफर
सोनम के भाई दीपक कुमार ने बताया कि साल 2014 में शिल्पी सोनम की शादी राकेश कुमार से हुई थी. राकेश कुमार हरियाणा में ग्रामीण बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत है. शादी से पहले सोनम की पोस्टिंग सीतामढ़ी में थी, लेकिन शादी के बाद उसने अपना ट्रांसफर हरियाणा करा लिया और अपने पति राकेश के साथ शिफ्ट हो गई. यहां शिल्पी को पति की हरकतों का पता चला. शिल्पी ने बताया था कि पति राकेश काफी नशा करता है और तरह-तरह का इंजेक्शन का इस्तेमाल करता है.
शिल्पी सोनम ने अपने परिवार वालों को यह भी बताया था कि राकेश कुमार का कई लड़कियों से अफेयर है जिसको लेकर काफी परेशान करता है. पति की हरकत को देखते हुए उसने उसे समझाने की भी कोशिश की लेकिन वह शिल्पी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा. इससे तंग आकर शिल्पी सोनम ने अपने परिवार वालों से बात की और पति राकेश कुमार को समझाने की कोशिश की. बात नहीं बनी तो शिल्पी ने अपना ट्रांसफर रांची करा लिया.
धमकी देने का भी आरोप
शिल्पी सोनम अपने परिवार वालों से संपर्क नहीं कर पा रही थी जिसके बाद परिवार वालों को शक हुआ और परिवार वालों ने शिल्पी सोनम से संपर्क साधने की कोशिश की. तब उन्हें मामले की जानकारी मिली. शिल्पी के भाई दीपक कुमार ने बताया कि जब अपनी बहन से बात कर रहा था तो वह डरी हुई था. लेकिन शिल्पी सोनम ने अपने भाई को आश्वासन दिया था कि जल्द ही रांची आ जाएगी. दीपक कुमार ने अपनी बहन से बात करने की कोशिश की तो राकेश कुमार ने दीपक कुमार को धमकी दी थी. यह भी कहा था कि तुम्हारी बहन अब यहीं रहेगी.