ETV Bharat / state

Bangla Cultural Fair: रांची में 5 मई से लगेगा बांग्ला सांस्कृतिक मेला, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे उद्घाटन - etv news

रांची में तीन दिवसीय बांग्ला सांस्कृतिक मेला का आयोजन हो रहा है. 5 मई से शुरू हो रहे इस मेले का उद्घाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे. यह आयोजन रांची कॉलेज मैदान में हो रहा है.

Bangla Cultural Fair in ranchi
Bangla Cultural Fair in ranchi
author img

By

Published : May 4, 2023, 10:54 AM IST

सुप्रियो भट्टाचार्या, मुख्य संरक्षक, बंगाली युवा मंच

रांची: कोरोना काल के बाद एक बार फिर राजधानी में बांग्ला गीत संगीत और बंगाली संस्कृति की झलक देखने मिलेगी. बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बांग्ला सांस्कृतिक मेला का आयोजन रांची कॉलेज मैदान में हो रहा है. यह आयोजन 05, 06 और 07 मई को होगा.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: शूटर तारा शाहदेव यौन उत्पीड़न मामला, सीएम हेमंत सोरेन को सीबीआई कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश

बंगाली युवा मंच के मुख्य संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि 5 मई को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो 6 मई को मुख्य अतिथि के रूप में मेले का भ्रमण करेंगे. वहीं मेले के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाग लेंगे. बंगाली युवा मंच के मुख्य संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि तीन दिवसीय बांग्ला सांस्कृतिक मेला के पहले दिन की पहली प्रस्तुति कोलकाता के विश्वव्यापी प्रतिष्ठित नृत्य गोष्टी डांसर गिल्ड के रंगारंग उत्सव से होगा. वहीं द्वितीय प्रस्तुति के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नाट्य संस्था मऊ लाली कला शिल्पी के हास्य नाटिका की प्रस्तुति होगी. इसके बाद संत कबीर के दोहों का बांग्ला में गायन प्रस्तुत किया जाएगा.

होंगे कई कार्यक्रम: बांग्ला सांस्कृतिक मेला के दूसरे दिन पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित पंचम म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा 1950 के दशक से शुरू बांग्ला सिनेमा जगत के वर्तमान काल तक के सर्वश्रेष्ठ और जनप्रिय गीतकार और गायकों के गीतों की प्रस्तुति होगी. बांग्ला मेले के तीसरे दिन लोक गान और लोक वादन का कार्यक्रम होगा. बांग्ला के लोक गायन समूह दोहार के कीर्तनया गीत, बाउल गीत और बांग्ला सूफी गीतों को सुनने का मौका भी रांची वासियों को मिलेगा. मेले में 35 स्टॉल और 10 पवेलियन होगा, जहां बांग्ला सभ्यता और संस्कृति से जुड़े कपड़े, साड़ियां, चूड़ियां, बांग्ला खाद्य पदार्थ और पेय के स्टॉक और फ़ूड कोर्ट होंगे. बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट ने रांची सहित पूरे राज्य के लोगों से धर्म-समुदाय और भाषा के बंधन से बाहर निकल कर बांग्ला सांस्कृतिक मेले में शामिल होने की अपील की है. सुप्रियो भट्टाचार्या ने इस आयोजन के जरिए बांग्ला साहित्य, संस्कृति और जीवन शैली को नजदीक से जानने और समझने का आग्रह किया है.

बांग्ला सांस्कृतिक मेला माइकल मधुसूदन दत्त को समर्पित: मोरहाबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय के मैदान में लगने वाले इस तीन दिवसीय मेले और भव्य मंच को माइकल मधुसूदन दत्त को समर्पित किया गया है. माइकल मधुसूदन दत्त को पायनियर ऑफ बांग्ला लिटरेचर कहा जाता है. इस साल माइकल मधुसूदन दत्त की 200वीं जयंती वर्ष मनाया जा रहा है. ऐसा माना जाता है कि माइकल मधुसूदन दत्त ने ही बांग्ला नाटक और कविता की शुरुआत की थी.

सुप्रियो भट्टाचार्या, मुख्य संरक्षक, बंगाली युवा मंच

रांची: कोरोना काल के बाद एक बार फिर राजधानी में बांग्ला गीत संगीत और बंगाली संस्कृति की झलक देखने मिलेगी. बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बांग्ला सांस्कृतिक मेला का आयोजन रांची कॉलेज मैदान में हो रहा है. यह आयोजन 05, 06 और 07 मई को होगा.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: शूटर तारा शाहदेव यौन उत्पीड़न मामला, सीएम हेमंत सोरेन को सीबीआई कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश

बंगाली युवा मंच के मुख्य संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि 5 मई को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो 6 मई को मुख्य अतिथि के रूप में मेले का भ्रमण करेंगे. वहीं मेले के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाग लेंगे. बंगाली युवा मंच के मुख्य संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि तीन दिवसीय बांग्ला सांस्कृतिक मेला के पहले दिन की पहली प्रस्तुति कोलकाता के विश्वव्यापी प्रतिष्ठित नृत्य गोष्टी डांसर गिल्ड के रंगारंग उत्सव से होगा. वहीं द्वितीय प्रस्तुति के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नाट्य संस्था मऊ लाली कला शिल्पी के हास्य नाटिका की प्रस्तुति होगी. इसके बाद संत कबीर के दोहों का बांग्ला में गायन प्रस्तुत किया जाएगा.

होंगे कई कार्यक्रम: बांग्ला सांस्कृतिक मेला के दूसरे दिन पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित पंचम म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा 1950 के दशक से शुरू बांग्ला सिनेमा जगत के वर्तमान काल तक के सर्वश्रेष्ठ और जनप्रिय गीतकार और गायकों के गीतों की प्रस्तुति होगी. बांग्ला मेले के तीसरे दिन लोक गान और लोक वादन का कार्यक्रम होगा. बांग्ला के लोक गायन समूह दोहार के कीर्तनया गीत, बाउल गीत और बांग्ला सूफी गीतों को सुनने का मौका भी रांची वासियों को मिलेगा. मेले में 35 स्टॉल और 10 पवेलियन होगा, जहां बांग्ला सभ्यता और संस्कृति से जुड़े कपड़े, साड़ियां, चूड़ियां, बांग्ला खाद्य पदार्थ और पेय के स्टॉक और फ़ूड कोर्ट होंगे. बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट ने रांची सहित पूरे राज्य के लोगों से धर्म-समुदाय और भाषा के बंधन से बाहर निकल कर बांग्ला सांस्कृतिक मेले में शामिल होने की अपील की है. सुप्रियो भट्टाचार्या ने इस आयोजन के जरिए बांग्ला साहित्य, संस्कृति और जीवन शैली को नजदीक से जानने और समझने का आग्रह किया है.

बांग्ला सांस्कृतिक मेला माइकल मधुसूदन दत्त को समर्पित: मोरहाबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय के मैदान में लगने वाले इस तीन दिवसीय मेले और भव्य मंच को माइकल मधुसूदन दत्त को समर्पित किया गया है. माइकल मधुसूदन दत्त को पायनियर ऑफ बांग्ला लिटरेचर कहा जाता है. इस साल माइकल मधुसूदन दत्त की 200वीं जयंती वर्ष मनाया जा रहा है. ऐसा माना जाता है कि माइकल मधुसूदन दत्त ने ही बांग्ला नाटक और कविता की शुरुआत की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.