रांची. मांडर विधायक बंधु तिर्की ने रविवार को गैर सरकारी अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के 126 नवनियुक्त प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षकों की नियुक्ति और अन्य प्रस्तावों को अप्रूवल नहीं मिलने पर सरकार को सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि इस विषय में हस्तक्षेप करते हुए गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों के अधिकार की रक्षा की जाए. बंधु तिर्की ने बताया कि गैर सरकारी अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति को माध्यमिक शिक्षा निदेशक जटाशंकर चौधरी द्वारा अप्रूवल नहीं देते हुए हजारीबाग, दुमका, देवघर, लातेहार, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को प्रस्ताव वापस कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: रांची में पेरेंट्स एसोसिएशन ने किया साइलेंट प्रोटेस्ट, अभिभावकों में दिखा गुस्सा
उन्होंने कहा कि अप्रूवल नहीं किया जाना ही नियुक्ति प्रक्रिया का पूरी तरह से उल्लंघन है. ऐसे में उन्होंने कहा है कि इस विषय में हस्तक्षेप करते हुए गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों के अधिकार की रक्षा की जाए और निदेशक को अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों से जुड़े नियमों की जानकारी देने की व्यवस्था की जाए, ताकि उनके पत्राचार से अल्पसंख्यक समुदायों के बीच सरकार की छवि धूमिल नहीं हो.