रांची: कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जेपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों की उम्र सीमा में 5 वर्ष छूट देने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त रूप से आयोजित परीक्षा का सत्र काफी देर से चल रहा है. झारखंड बनने के बाद अभी तक मात्र 6 परीक्षाएं ही आयोजित हुई हैं. किसी कारणों से समय पर परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण छात्रों को कम अवसर मिला है. सातवीं और आठवीं सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन होना है, जिसमें कट ऑफ डेट 2011 रखा गया है. सामान्य वर्ग की उम्र सीमा 35 वर्ष है.
यह भी पढ़ें: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों ने कहा- जल्द लौटेंगे घर
बंधु तिर्की ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा के लिए बिहार में 37 वर्ष, मध्य प्रदेश में 40 वर्ष और उत्तर प्रदेश में 42 वर्ष रखा गया है. इस आधार पर झारखंड की भौगोलिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक परिवेश को देखते हुए छात्रों के लिए सामान्य वर्ग के लिए 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग के लिए 43 वर्ष और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लिए 45 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की जानी चाहिए.