रांची: झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में विलय के कयासों पर पार्टी विधायक बंधु तिर्की ने भी लगभग सहमति जताई है. हालांकि उन्होंने कहा है कि अगर जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी बीजेपी में पार्टी का विलय करते हैं, तो उनकी राह अलग होगी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बंधु तिर्की ने कार्य समिति में अहम पद नहीं मिलने के सवाल पर आशंका जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी को उन्हें नोटिस देना था, शायद इसीलिए उन्हें अहम पद पर नहीं रखा गया और उन पर पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप लगे हैं और स्पष्टीकरण मांगा गया है.
झारखंड विकास मोर्चा के मांडर विधायक बंधु तिर्की ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि उन पर पार्टी विरोधी कार्य करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है, उसका वह समय रहते जवाब दे देंगे. उन्होंने कहा है कि पार्टी को उन्हें नोटिस जारी करना था इस वजह से भी कार्यसमिति के अहम पद पर नहीं रखा गया होगा, जिससे विलय में कोई परेशानी न हो. बंधु तिर्की किस पार्टी में जाएंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, क्योंकि बंधु तिर्की खुद में एक पार्टी हैं.
इसे भी पढ़ें:- पल्स पोलियो अभियान की आज से शुरुआत, राज्य में 60 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की
विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि जिस तरह की परिस्थितियां लग रही है. उससे यह साफ हो गया है कि पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पार्टी का विलय बीजेपी में करने की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में अगर वह बीजेपी में पार्टी का विलय करते हैं तो उनकी राह अलग होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का उन्होंने हमेशा से विरोध किया है और बीजेपी ने ही उन्हें जानबूझकर चुनाव से दूर रखने के लिए साजिश के तहत जेल भेजा था. विधायक ने कहा कि जेवीएम का बीजेपी में विलय को लेकर किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया जाएगा.