ETV Bharat / state

रांची मेयर की सीट SC के लिए आरक्षित होने से बिफरे बंधु तिर्की, सीएम हेमंत सोरेन से पूछे सवाल - सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी सियासी तापमान बढ़ाने लगी है. रांची मेयर सीट एससी के लिए आरक्षित किए जाने से सत्तारूढ़ कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ( Bandhu Tirkey Angry) का पारा चढ़ गया है. बंधु तिर्की ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि इस मामले पर सीएम हेमंत सोरेन से बात करेंगे.

Jharkhand Congress Working President Bandhu Tirkey angry on Ranchi mayor seat reservation for SC
रांची मेयर की सीट SC के लिए आरक्षित होने से बिफरे बंधु तिर्की
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 8:26 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 9:29 PM IST

रांचीः झारखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव में मेयर और अध्यक्ष पद के रोटेशन की वजह से आरक्षण में बदलाव का विरोध शुरू हो गया है. रांची की वर्तमान मेयर और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा विरोध कर रहीं हैं तो अब कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ( Bandhu Tirkey Angry) भी विरोध में उतर आए हैं.

ये भी पढ़ें-वेरावल में पीएम मोदी की अपील, 'इस बार नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड टूट जाने चाहिए'



रविवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन किया. इसमें पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि यह बताना चाहिए कि रांची के शेड्यूल एरिया घोषित होने के बावजूद कैसे और किस आधार पर रांची मेयर का पद अनुसूचित जनजाति की जगह अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व कर दिया गया.

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की
कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि लगातार कई आदिवासी संगठन इसके विरोध में उन्हें ज्ञापन दे रहे हैं, वे इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मंगलवार को दोपहर मुलाकात करेंगे.


बंधु तिर्की ने कहा कि पहले मैं आदिवासी, उसके बाद कांग्रेसीः पूर्व मंत्री बंधु तिर्की से यह पूछने पर कि वह कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और झारखंड में कांग्रेस की सरकार भी है, ऐसे में क्या उनका विरोध कांग्रेस का विरोध है ? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पहले वह आदिवासी हैं उसके बाद कांग्रेसी. आदिवासियों की बात वह उठाते रहेंगे.

इधर बंधु तिर्की के आवास पर बड़ी संख्या में आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर इस मुद्दे पर बंधु तिर्की से नेतृत्व करने का आह्वान किया. बंधु तिर्की ने आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वह उनकी आवाज और उनके विचार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन तक पहुंचाएंगे उन्होंने कहा कि यह जानने का अधिकार हर किसी को है कि आखिर किस नियम के आधार पर अनुसूचित जनजाति की जगह अनुसूचित जाति के लिए सीट रिजर्व कर दी गई.


धनबाद की घटना पर जताया दुखः इधर, धनबाद में CISF द्वारा तथाकथित कोयला चोरों के खिलाफ कार्रवाई पर बंधु तिर्की ने अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी.

रांचीः झारखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव में मेयर और अध्यक्ष पद के रोटेशन की वजह से आरक्षण में बदलाव का विरोध शुरू हो गया है. रांची की वर्तमान मेयर और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा विरोध कर रहीं हैं तो अब कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ( Bandhu Tirkey Angry) भी विरोध में उतर आए हैं.

ये भी पढ़ें-वेरावल में पीएम मोदी की अपील, 'इस बार नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड टूट जाने चाहिए'



रविवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन किया. इसमें पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि यह बताना चाहिए कि रांची के शेड्यूल एरिया घोषित होने के बावजूद कैसे और किस आधार पर रांची मेयर का पद अनुसूचित जनजाति की जगह अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व कर दिया गया.

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की
कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि लगातार कई आदिवासी संगठन इसके विरोध में उन्हें ज्ञापन दे रहे हैं, वे इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मंगलवार को दोपहर मुलाकात करेंगे.


बंधु तिर्की ने कहा कि पहले मैं आदिवासी, उसके बाद कांग्रेसीः पूर्व मंत्री बंधु तिर्की से यह पूछने पर कि वह कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और झारखंड में कांग्रेस की सरकार भी है, ऐसे में क्या उनका विरोध कांग्रेस का विरोध है ? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पहले वह आदिवासी हैं उसके बाद कांग्रेसी. आदिवासियों की बात वह उठाते रहेंगे.

इधर बंधु तिर्की के आवास पर बड़ी संख्या में आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर इस मुद्दे पर बंधु तिर्की से नेतृत्व करने का आह्वान किया. बंधु तिर्की ने आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वह उनकी आवाज और उनके विचार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन तक पहुंचाएंगे उन्होंने कहा कि यह जानने का अधिकार हर किसी को है कि आखिर किस नियम के आधार पर अनुसूचित जनजाति की जगह अनुसूचित जाति के लिए सीट रिजर्व कर दी गई.


धनबाद की घटना पर जताया दुखः इधर, धनबाद में CISF द्वारा तथाकथित कोयला चोरों के खिलाफ कार्रवाई पर बंधु तिर्की ने अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी.

Last Updated : Nov 20, 2022, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.