ETV Bharat / state

शिक्षकों के वेतन निकासी से हटी रोक, विभागीय गलती के कारण शिक्षकों को माना जा रहा था अनुपस्थित - रांची शिक्षक वेतन

रांची के शिक्षकों के वेतन पर से रोक को हटा लिया गया है. विभागीय गलती के कारण ही इन शिक्षकों को ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित कर दिया गया था, साथ ही कई शिक्षकों की दो-दो जगह पर ड्यूटी लगा दी गई थी.

ban on teachers' salary withdrawal lifted in ranchi
शिक्षकों के वेतन निकासी से हटी रोक
author img

By

Published : May 30, 2021, 12:24 PM IST

रांची: कई शिक्षकों की विभिन्न जगहों पर कोरोना ड्यूटी लगाई गई थी. फिर इन शिक्षकों को अनुपस्थित मान कर इनके वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी थी. लेकिन अब जिले के शिक्षकों के वेतन पर से रोक को हटा लिया गया है. 10 से अधिक शिक्षकों के वेतन निकासी पर उपायुक्त स्तर पर रोक लगाई गई थी और अनुपस्थित होने का स्पष्टीकरण विभाग की ओर से मांगा गया था. हालांकि विभागीय गलती के कारण ही इन शिक्षकों को ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- माध्यमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली पर उठाये सवाल, कहा- ग्रामीण बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ

एक शिक्षक की दो जगह लगी ड्यूटी

बताया जा रहा है कि जिन शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी लगाई गई थी. इनमें कई शिक्षकों की दो-दो जगह पर ड्यूटी लगा दी गई थी. ऐसे में शिक्षक किसी एक जगह पर ही ड्यूटी कर सकते थे. मामले को लेकर उपायुक्त और विभाग को स्पष्टीकरण दिया गया. उसके बाद उपायुक्त ने वेतन निकासी से रोक हटा लेने का निर्देश विभागीय स्तर पर दिया.

400 शिक्षक हो रहे थे प्रभावित

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने उपायुक्त को मामले को गंभीरता से लेने के लिए धन्यवाद दिया है. संघ की ओर से कहा गया है कि ये शिक्षक वेतन से वंचित होने के बाद काफी परेशान थे. मामले को लेकर लगातार उपायुक्त के साथ पत्राचार किया जा रहा था और उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी भी दी गई थी. बताते चलें कि इन 10 शिक्षकों के कारण पूरे जिले के 400 से अधिक शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया था. अब इन शिक्षकों को वेतन भुगतान कर दिया जाएगा.

रांची: कई शिक्षकों की विभिन्न जगहों पर कोरोना ड्यूटी लगाई गई थी. फिर इन शिक्षकों को अनुपस्थित मान कर इनके वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी थी. लेकिन अब जिले के शिक्षकों के वेतन पर से रोक को हटा लिया गया है. 10 से अधिक शिक्षकों के वेतन निकासी पर उपायुक्त स्तर पर रोक लगाई गई थी और अनुपस्थित होने का स्पष्टीकरण विभाग की ओर से मांगा गया था. हालांकि विभागीय गलती के कारण ही इन शिक्षकों को ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- माध्यमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली पर उठाये सवाल, कहा- ग्रामीण बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ

एक शिक्षक की दो जगह लगी ड्यूटी

बताया जा रहा है कि जिन शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी लगाई गई थी. इनमें कई शिक्षकों की दो-दो जगह पर ड्यूटी लगा दी गई थी. ऐसे में शिक्षक किसी एक जगह पर ही ड्यूटी कर सकते थे. मामले को लेकर उपायुक्त और विभाग को स्पष्टीकरण दिया गया. उसके बाद उपायुक्त ने वेतन निकासी से रोक हटा लेने का निर्देश विभागीय स्तर पर दिया.

400 शिक्षक हो रहे थे प्रभावित

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने उपायुक्त को मामले को गंभीरता से लेने के लिए धन्यवाद दिया है. संघ की ओर से कहा गया है कि ये शिक्षक वेतन से वंचित होने के बाद काफी परेशान थे. मामले को लेकर लगातार उपायुक्त के साथ पत्राचार किया जा रहा था और उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी भी दी गई थी. बताते चलें कि इन 10 शिक्षकों के कारण पूरे जिले के 400 से अधिक शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया था. अब इन शिक्षकों को वेतन भुगतान कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.