रांची: अगले आदेश तक मनरेगा के तहत संविदा आधारित रिक्त पदों पर होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है. मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने मनरेगा में संविदा पर नियुक्ति पर रोक लगाने को लेकर सभी उपायुक्तों और उप विकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक को पत्र भेजा है. उन्होंने 9 नवंबर को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की तरफ से जारी ज्ञापांक का हवाला देते हुए नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने को कहा है.
ये भी पढ़ें- रांची में मनरेगा आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक, लापरवाही बरतने वालों को दी चेतावनी
मनरेगा में संविदा पर नियुक्ति पर रोक
दरअसल, कार्मिक विभाग ने संविदा आधारित नियमावलियों में संशोधन की बात कही थी. मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने इसका जिक्र करते हुए लिखा है कि सभी नियुक्ति प्रक्रिया की कार्रवाई को अपरिहार्य कारणों से निरस्त करते हुए अग्रतर कार्रवाई करनी है. इस आदेश के बाद मनरेगा के तहत प्रखंड और पंचायत स्तर के रिक्त पदों पर भी किसी तरह की नियुक्ति नहीं होगी.
आपको बता दें कुछ माह पूर्व अलग-अलग पदों पर संविदा के तहत नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था. इसके लिए आवेदन आने भी शुरू हो गए थे. इसी बीच एक माह बाद कार्मिक विभाग ने संविदा आधारित नियुक्ति से जुड़ी नियमावलियों में संशोधन की बात की थी. इसी आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया रूक गई थी. अब 30 नवंबर को मनरेगा आयुक्त ने इस बाबत सभी उपायुक्तों को पत्र भी जारी कर दिया है. पूर्व में 30 अक्टूबर को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक एवं कंप्यूटर सहायक के पद पर नियुक्ति को लेकर परीक्षा होनी थी.