रांची: 10 अप्रैल को पूरे देश में रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी. इसको लेकर राजधानी में बांस का बाजार सजा है, लेकिन उम्मीद से कम ग्राहक बाजार में आ रहे हैं. इससे व्यापारियों में निराशा है.
ये भी पढ़ें-रामनवमी विशेष: जानिए लोग क्यों घर पर लगाते हैं महावीरी पताका
हिंदू धर्म के अनुसार रामनवमी के मौके पर बांस की जरूरत होती है. बांस में ही राम नाम के झंडे बांधकर जुलूस निकाला जाता है. इसको लेकर कोकर, ओरमांझी, धुर्वा में बांस व्यापारी बांस की दुकानें सजाए बैठे हैं. बांस व्यापारियों का कहना है कि उनके पास 21 फीट, 20 फीट, 12 फीट और 10 फीट के बांस मौजूद हैं. लेकिन ग्राहक उम्मीद से कम आ रहे हैं.