रांचीः पोक्सो की विशेष अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में जेल में बंद तीन अलग-अलग मामलों में आरोपियों की ओर से दाखिल जमानत याचिका की सुनवाई के तत्पश्चात जमानत खारिज कर दी.
मामले की सुनवाई पोक्सो के विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. अदालत ने बरियातू थाना के नामजद आरोपी मोहसिन खान, जगन्नाथपुर थाने के आरोपी जमाल अहमद और डोरंडा थाने के आरोपी शंभू वर्मा की जमानत याचिका खारिज कर दी.
यह भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री राजा पीटर के घर चोरी, पत्नी ने बताया राजनीतिक साजिश
तीनों घटना के कुछ दिन बाद से ही जेल में बंद हैं. तीनों की ओर से सिविल कोर्ट में नई व्यवस्था के तहत जमानत याचिका दाखिल की गई थी, जिसकी सुनवाई के बाद पोक्सो की विशेष अदालत ने याचिका को खारिज कर दी.