ETV Bharat / state

बच्चू यादव की ईडी कोर्ट में पेशी, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल - Bachchu Yadav

सीएम विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी Bachchu Yadav की रिमांड अवधि गुरुवार को खत्म होने बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Bachchu Yadav Remand period over will appear in ED court after
बच्चू यादव
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 7:18 AM IST

Updated : Aug 11, 2022, 5:42 PM IST

रांचीः गुरुवार को साहिबगंज के माइंस कारोबारी बच्चू यादव (Mines businessman Bacchu Yadav) की ईडी की कोर्ट में पेशी हुई. 6 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश (Bachchu Yadav appear in ED) किया गया. अदालत में पेश करने के बाद बच्चू यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें- पंकज मिश्रा के करीबी पर बच्चू यादव पर ईडी ने बढ़ाई दबिश, उगल रहा है अवैध खनन के राज

इससे पहले CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी बच्चू यादव को ईडी ने पिछले गुरुवार (4 अगस्त) को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे शुक्रवार (5 अगस्त) को कोर्ट में पेश किया गया. जिसमें ईडी की स्पेशल कोर्ट (ED special court) ने बच्चू यादव को 6 दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया ( Bacchu Yadav on ED remand).

ईडी ने साहिबगंज के माइंस कारोबारी और सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी बच्चू यादव को गिरफ्तार किया था. (ED arrested Bacchu Yadav). गिरफ्तार करने के बाद बच्चू यादव को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जांच के बाद बच्चू यादव को रांची के कोतवाली थाना में स्थित हाजत में रखा गया है. शुक्रवार (5 अगस्त) को बच्चू यादव को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसे 6 दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया. ईडी ने छापेमारी के बाद बच्चू से पूछताछ भी की थी, लेकिन वह बाद में ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हो रहा था. गुरुवार को भी ईडी ने बच्चू यादव, दाहू यादव और संजय दीवान को पूछताछ के लिए बुलाया था. तीनों में केवल बच्चू यादव ही ईडी कार्यालय पहुंचा था.

ईडी ने पंकज मिश्रा के दाहिना हाथ माने जाने वाले दाहू यादव के ठिकानों पर भी 8 जुलाई को छापेमारी की थी. साहिबगंज का हिस्ट्रीशीटर रहा दाहू यादव 12 जुलाई को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय भी आया था. लेकिन बाद में अपनी मां की बीमारी की बहाना बना, उसने ईडी को जानकारी भेजी थी कि वह फिलहाल एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हो सकता, लेकिन बाद में ईडी ने दाहू की तलाश में साहिबगंज में छापेमारी की, तब भी उसका सुराग नहीं मिला. बीते दिनों साहिबगंज जाकर ईडी टीम ने दाहू यादव, उसके भाई सुनील यादव समेत अन्य लोगों को नोटिस भेजा था. लेकिन दबिश के बाद भी ईडी के समक्ष वह उपस्थित नहीं हुआ था.

रांचीः गुरुवार को साहिबगंज के माइंस कारोबारी बच्चू यादव (Mines businessman Bacchu Yadav) की ईडी की कोर्ट में पेशी हुई. 6 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश (Bachchu Yadav appear in ED) किया गया. अदालत में पेश करने के बाद बच्चू यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें- पंकज मिश्रा के करीबी पर बच्चू यादव पर ईडी ने बढ़ाई दबिश, उगल रहा है अवैध खनन के राज

इससे पहले CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी बच्चू यादव को ईडी ने पिछले गुरुवार (4 अगस्त) को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे शुक्रवार (5 अगस्त) को कोर्ट में पेश किया गया. जिसमें ईडी की स्पेशल कोर्ट (ED special court) ने बच्चू यादव को 6 दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया ( Bacchu Yadav on ED remand).

ईडी ने साहिबगंज के माइंस कारोबारी और सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी बच्चू यादव को गिरफ्तार किया था. (ED arrested Bacchu Yadav). गिरफ्तार करने के बाद बच्चू यादव को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जांच के बाद बच्चू यादव को रांची के कोतवाली थाना में स्थित हाजत में रखा गया है. शुक्रवार (5 अगस्त) को बच्चू यादव को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसे 6 दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया. ईडी ने छापेमारी के बाद बच्चू से पूछताछ भी की थी, लेकिन वह बाद में ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हो रहा था. गुरुवार को भी ईडी ने बच्चू यादव, दाहू यादव और संजय दीवान को पूछताछ के लिए बुलाया था. तीनों में केवल बच्चू यादव ही ईडी कार्यालय पहुंचा था.

ईडी ने पंकज मिश्रा के दाहिना हाथ माने जाने वाले दाहू यादव के ठिकानों पर भी 8 जुलाई को छापेमारी की थी. साहिबगंज का हिस्ट्रीशीटर रहा दाहू यादव 12 जुलाई को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय भी आया था. लेकिन बाद में अपनी मां की बीमारी की बहाना बना, उसने ईडी को जानकारी भेजी थी कि वह फिलहाल एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हो सकता, लेकिन बाद में ईडी ने दाहू की तलाश में साहिबगंज में छापेमारी की, तब भी उसका सुराग नहीं मिला. बीते दिनों साहिबगंज जाकर ईडी टीम ने दाहू यादव, उसके भाई सुनील यादव समेत अन्य लोगों को नोटिस भेजा था. लेकिन दबिश के बाद भी ईडी के समक्ष वह उपस्थित नहीं हुआ था.

Last Updated : Aug 11, 2022, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.