रांची: गोड्डा के पोड़ैयाहाट में संकल्प यात्रा के दौरान दिए गए अपने भाषण में भी बाबूलाल ने सीएम पर 1000 करोड़ रुपये के घोटाले का मुद्दा उठाते हुए वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. वहीं इसके जवाब एक यूजर ने बीजेपी के खिलाफ उनका पुराना वीडियो साझा करते हुए उनसे सवाल पूछ लिए.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत को बताया पेशेवर फ्रॉड, कहा- आरोपों में फंसे मुख्यमंत्री को जाना चाहिए जेल
सबसे ज्यादा ठगे गए हैं आदिवासी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा पर निकले हुए हैं. इस दौरान जहां भी जा रहे हैं, हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. गोड्डा में उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड में सबसे ज्यादा आदिवासियों को लूटा है. कहा खुद को सीएम आदिवासियों का हितैषी बताते हैं. वहीं दूसरी ओर अगर देखा जाए तो सीएम ने सबसे ज्यादा अगर राज्य में किसी को ठगा है तो वो आदिवासी ही हैं.
-
हेमंत सोरेन के लोगों ने राज्य में 1000 करोड़ रुपए के पत्थर लूटे हैं, जिसकी जांच उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई द्वारा की जा रही है l@HemantSorenJMM ने स्वयं अपना और अपने पिताजी का नाम बदलकर आदिवासियों की जमीनों को लूटा है...
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) August 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी… pic.twitter.com/RgC4AsfiVz
">हेमंत सोरेन के लोगों ने राज्य में 1000 करोड़ रुपए के पत्थर लूटे हैं, जिसकी जांच उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई द्वारा की जा रही है l@HemantSorenJMM ने स्वयं अपना और अपने पिताजी का नाम बदलकर आदिवासियों की जमीनों को लूटा है...
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) August 19, 2023
- प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी… pic.twitter.com/RgC4AsfiVzहेमंत सोरेन के लोगों ने राज्य में 1000 करोड़ रुपए के पत्थर लूटे हैं, जिसकी जांच उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई द्वारा की जा रही है l@HemantSorenJMM ने स्वयं अपना और अपने पिताजी का नाम बदलकर आदिवासियों की जमीनों को लूटा है...
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) August 19, 2023
- प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी… pic.twitter.com/RgC4AsfiVz
हेमंत कुमार सोरेन नाम रख, घोटाला: बाबूलाल यहीं नहीं रुके उन्होंने सीएम पर एक और गंभीर आरोप जमीन घोटाला का लगा दिया. कहा कि हेमंत सोरेन ने मुंडा की जमीन नाम बदलकर बेच दी. कहा इस काम में अपना नाम भी बदल लिया. कहा कि हेमंत सोरेन ने जमीन घोटाले के लिए अपना नाम हेमंत कुमार सोरेन करवा लिया. वहीं पिता का नाम शिबू सोरेन की जगह शिव सोरेन कर लिया. इसके बाद जमकर जमीन में हेराफेरी की. बाबूलाल मरांडी के ट्विटर अकाउंट पर अपना ये भाषण शेयर कर दिया. इसके बाद यूजरों की इस पर प्रतिक्रियाएं भी आने लगी. इसी पर एक यूजर ने उनके इस वीडियो के जबाव में उनके पुराने वीडियो को शेयर कर सवाल पूछ लिए. जिसमें बाबूलाल बीजेपी को लुटेरा बोलते हुए नजर आ रहे हैं. इसी पर यूजर ने पूछा कि आखिर भाजपा के इस लूट के खिलाफ कार्रवाई कब कर रहे हैं? आगे लिखा की अगर बीजेपी ने झारखंड को लूटा है तो फिर भाजपा को वोट क्यों दे? यूजर ने लिखा है कि जनता जाग गई है. यहां आपकी दाल गलने वाला नहीं है. हालांकि ये वीडियो कब का है और कहां का इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
-
@HemantSorenJMM बाबूलाल जो बोल रहे भाजपा ने झारखंड को 5 साल तक सिर्फ़ लुटा है कब चाँज शुरू करवा रहे हो @yourBabulal जी अभी भी कायम हो ना इस बात पे
— ShaikhMozib 2.0 (@shaikh_mozib) August 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आखिर क्यूं भाजपा को वोट देगा झारखंड की जनता फिर से झारखंड को लूटने के लिए झारखंड की जनता जाग चुकी है कोई दाल गलने वाला नहीं है pic.twitter.com/1q45lTHFFH
">@HemantSorenJMM बाबूलाल जो बोल रहे भाजपा ने झारखंड को 5 साल तक सिर्फ़ लुटा है कब चाँज शुरू करवा रहे हो @yourBabulal जी अभी भी कायम हो ना इस बात पे
— ShaikhMozib 2.0 (@shaikh_mozib) August 19, 2023
आखिर क्यूं भाजपा को वोट देगा झारखंड की जनता फिर से झारखंड को लूटने के लिए झारखंड की जनता जाग चुकी है कोई दाल गलने वाला नहीं है pic.twitter.com/1q45lTHFFH@HemantSorenJMM बाबूलाल जो बोल रहे भाजपा ने झारखंड को 5 साल तक सिर्फ़ लुटा है कब चाँज शुरू करवा रहे हो @yourBabulal जी अभी भी कायम हो ना इस बात पे
— ShaikhMozib 2.0 (@shaikh_mozib) August 19, 2023
आखिर क्यूं भाजपा को वोट देगा झारखंड की जनता फिर से झारखंड को लूटने के लिए झारखंड की जनता जाग चुकी है कोई दाल गलने वाला नहीं है pic.twitter.com/1q45lTHFFH
क्या है इस वीडियो में: वीडियो देख कर लग रहा है कि ये तब का है जब बाबूलाल मरांडी जेवीएम में थे. जिसमें वे बीजेपी के पांच साल के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. बाबूलाल कह रहे हैं कि 2014 में बीजेपी ने देश की जनता को ठगा है और पूरे पांच साल तक लूटा है. आगे कहा कि अब तो उनको हिसाब देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि उस समय (2014) मोदी जी कहते थे कि पाई-पाई का हिसाब देंगे.