रांची: राजधानी के लालपुर स्थित प्रांत कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रत्येक दिन 1500 से 2 हजार लोगों के बीच भोजन वितरण किया जा रहा है. शनिवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से झारखंड बीजेपी प्रमुख बाबूलाल मरांडी भी वहां पहुंचे और उन्होंने एबीवीपी की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
450 परिवारों को भोजन उपलब्ध
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लॉकडाउन के बाद से ही लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़ा हुआ है. प्रत्येक दिन क्षेत्र के लोगों को एबीवीपी की ओर से भोजन सामग्री मुहैया करायी जा रही है. हर दिन 450 परिवारों को भोजन सामग्रियों के अलावा शिशु के लिए सुबह-शाम दूध भी मुहैया करायी जा रही है. एबीवीपी के कार्यकर्ता खुद से भोजन सामग्री पकाते हैं और जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित करते हैं. अब तक लाखों जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन सामग्री मुहैया करा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंडः जल्द शुरू हो सकती हैं ओपीडी सेवाएं, स्वास्थ विभाग ने जारी किए निर्देश
जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण
इसी कड़ी में शनिवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी लालपुर स्थित एबीवीपी कार्यालय पहुंचे और सदस्यों की हौसला अफजाई की. इसके साथ ही जरूरतमंदों के बीच भोजन का भी वितरण किया. उन्होंने कहा कि एबीवीपी एक ऐसा छात्र संगठन है जो देश के हर हिस्से में मौजूद है. एबीवीपी देश में आए विकट परिस्थिति में हमेशा आगे रहा है और कोरोना महामारी के दौरान भी एबीवीपी के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर समाज सेवा में जुड़े हैं. यह सराहनीय कदम है.