रांची: झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी के अच्छे दिन के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि यह अच्छे दिन केवल बीजेपी के लोगों के लिए आए हैं. रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए अभी भी अच्छे दिन काफी दूर हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर जेवीएम ने बीजेपी पर हमला बोला है. बीजेपी द्वारा अच्छे दिन आ गए वाले बयानों को लेकर जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी के अच्छे दिन आए हैं आम जनता के नहीं. उन्होंने कहा कि हाल ही में एक मंत्री द्वारा पैसों के लेन-देन का वीडियो सामने आया है. इससे यह साफ पता चलता है कि अच्छे दिन किसके आए हैं.
इसे भी पढ़ें:- जेपी नड्डा ने रांची में की प्रबुद्धजनों के साथ बैठक, कई लोगों ने थामा बीजेपी का दामन
बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि देश और राज्य में स्थिति दयनीय है, क्योंकि राशन कार्ड बनाने में अगर 3 हजार रुपये लिए जा रहे हैं, तो इससे समझा जा सकता है कि रुपए लेने वाले के लिए अच्छे दिन आए हैं, न कि आम जनता के लिए.