ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फोन पर की बात, विधानसभा सत्र स्थगित करने का दिया सुझाव - Babulal Marandi talks with Chief Minister Hemant Soren

झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रण में रखने को लेकर फोन पर बात की है. जिसमें उन्होंने झारखंड में भी लॉकडाउन की बात कही.

Babulal Marandi talks with Chief Minister Hemant Soren
ताली बजाते बाबूलाल
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 8:43 PM IST

रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रण में रखने को लेकर फोन पर बात की है. वहीं, इस पर सीमावर्ती राज्यों की तरह निर्णय लेने की बात कही है.

Babulal Marandi talks with Chief Minister Hemant Soren
कोरोना वारियर्स का किया धन्यवाद

मरांडी ने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड में भी लॉकडाउन की घोषणा अविलंब करनी चाहिए. साथ ही विधानसभा सत्र को भी तत्काल स्थगित कर देनी चाहिए. अभी सारा फोकस इस आपदा से निपटने पर केंद्रित करना समय की मांग है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम नजर रखे हुए हैं. उन्होंने इस सुझाव पर विचार करने का भरोसा दिया है.

वहीं, बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य के लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू के लिए जो एकजुटता और प्रतिबद्धता दिखाई है वो प्रशंसनीय है. इस वैश्विक आपदा में अपनी परवाह किए बगैर हमारी सुरक्षा और सेवा में जुटे राष्ट्ररक्षकों का ताली बजाकर आभार भी व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरा झारखंड उनके साथ रहा.

मरांडी ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव और इससे पीड़ितों के इलाज के लिए अपने विधायक निधि से गिरिडीह जिला प्रशासन को 25 लाख रुपए की सहायता राशि की अनुशंसा की है.

ये भी देखें- कोरोना को लेकर आनंद मार्ग के बच्चों ने किया कीर्तन, PM के अपील का पालन करने की सलाह

वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से आग्रह किया है कि झारखंड के चंदनकियारी के रामकुमार महथा और कृष्ण कुमार मोदक सहित मेडिकल के तीन छात्र कजाकिस्तान के अल्माटी एयरपोर्ट पर तीन दिनों से फंसे है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए तीनों युवकों को सुरक्षित लाने के लिए दूतावास को निर्देशित किया जाए.

साथ ही उन्होंने कहा है कि सुकमा में 17 वीर जवानों की शहादत की घटना से मन व्यथित और चिंतित है. ईश्वर दिवंगत सभी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को दुख सहने की असीम शक्ति प्रदान करे. इनकी शहादत देश कभी नहीं भूल सकता है.

रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रण में रखने को लेकर फोन पर बात की है. वहीं, इस पर सीमावर्ती राज्यों की तरह निर्णय लेने की बात कही है.

Babulal Marandi talks with Chief Minister Hemant Soren
कोरोना वारियर्स का किया धन्यवाद

मरांडी ने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड में भी लॉकडाउन की घोषणा अविलंब करनी चाहिए. साथ ही विधानसभा सत्र को भी तत्काल स्थगित कर देनी चाहिए. अभी सारा फोकस इस आपदा से निपटने पर केंद्रित करना समय की मांग है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम नजर रखे हुए हैं. उन्होंने इस सुझाव पर विचार करने का भरोसा दिया है.

वहीं, बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य के लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू के लिए जो एकजुटता और प्रतिबद्धता दिखाई है वो प्रशंसनीय है. इस वैश्विक आपदा में अपनी परवाह किए बगैर हमारी सुरक्षा और सेवा में जुटे राष्ट्ररक्षकों का ताली बजाकर आभार भी व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरा झारखंड उनके साथ रहा.

मरांडी ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव और इससे पीड़ितों के इलाज के लिए अपने विधायक निधि से गिरिडीह जिला प्रशासन को 25 लाख रुपए की सहायता राशि की अनुशंसा की है.

ये भी देखें- कोरोना को लेकर आनंद मार्ग के बच्चों ने किया कीर्तन, PM के अपील का पालन करने की सलाह

वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से आग्रह किया है कि झारखंड के चंदनकियारी के रामकुमार महथा और कृष्ण कुमार मोदक सहित मेडिकल के तीन छात्र कजाकिस्तान के अल्माटी एयरपोर्ट पर तीन दिनों से फंसे है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए तीनों युवकों को सुरक्षित लाने के लिए दूतावास को निर्देशित किया जाए.

साथ ही उन्होंने कहा है कि सुकमा में 17 वीर जवानों की शहादत की घटना से मन व्यथित और चिंतित है. ईश्वर दिवंगत सभी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को दुख सहने की असीम शक्ति प्रदान करे. इनकी शहादत देश कभी नहीं भूल सकता है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.