रांची: पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर शिबू सोरेन परिवार पर बोला सीधा हमला बोला. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है, न सिर्फ सोरेन परिवार बल्कि उनके चहेते राज्य में हर तरह की लूट में लिप्त है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य पूरी तरह कलंकित हुआ है और जिस तरह एक समय लोग खुद को बिहारी बताने में लज्जा महसूस करते थे आज वही स्थिति झारखंड की है.
भाजपा चुप नहीं बैठेगी, हेमंत सरकार की लूटराज से बचाने के लिए भाजपा करेगी सशक्त आंदोलन: भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के बाद पार्टी जोरदार आंदोलन कर हेमंत सरकार को राज्य से उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि जितने अधिक दिनों तक झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में होगी उतना ही नुकसान राज्य का होगा.
सरयू राय अल्टीमेटम क्यों दे रहे हैं, मुख्यमंत्री को कार्रवाई के लिए कहें: मैनहार्ट घोटाला, स्थापना दिवस घोटाला सहित कई भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय की शरण में जाने के सरयू राय के अल्टीमेटम को लेकर पूछे गए सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरयू राय जिस सरकार में मंत्री थे, उसी समय के भ्रष्टाचार के आरोप हैं. ऐसे में अगर गड़बड़ी हुई है तो वह हेमंत सोरेन से कहकर कार्रवाई करवाएं, किसने रोका है. बाबूलाल मरांडी ने कहा रांची के डीसी पर भ्रष्टाचार के स्पष्ट प्रमाण हैं, बावजूद इसके राज्य की सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.