रांची: भारतीय जनता पार्टी ने पसमांदा मुस्लिम समाज को विकास से जोड़ने का निर्णय लिया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आजादी के बाद से पसमांदा मुस्लिम समाज विकास से दूर है जिसे विकास से जोड़ने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से कटिबद्ध हैं. सबका साथ सबका विकास में अंत्योदय, भाजपा सरकार की प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें: Mission 24 in Jharkhand: बीजेपी ने हेमंत के खिलाफ की जबरदस्त किलेबंदी, हर मोर्चे सिपहसालारों को किया तैनात
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुए कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में अंतिम पायदान पर खड़े पसमांदा समाज को विकास से जोड़ने के लिए बहुत सारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है. आज समाज का हर व्यक्ति नरेंद्र मोदी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है. उसको पूर्ण विश्वास है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास के मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति को भी ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं. उनकी योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मिल रहा है. भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ही राज्य में भी अल्पसंख्यक समाज खासकर पसमांदा मुसलमानों का विकास कर सकती है.
प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया है. इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि हर घर में तिरंगा लगाने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिले में मोटरसाइकिल रैली निकालकर एक सुहाना वातावरण बनाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों को लेकर और उनको पार्टी के विचारधारा से जोड़कर कार्य करेगी.
बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी सोना खान, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान, भाजपा कार्य समिति सदस्य काजिम, प्रदेश मीडिया प्रभारी तारीख इमरान कुरेशी, सोनी तबस्सुम,फरहाना खातून, मोहम्मद सुल्तान,आरिफ नसीर भट्ट,शमीम रजा रिंकू शेख, जावेद सदीन आदि मौजूद थे.