रांची: झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर भरास निकालते हुए कहा है (Babulal Marandi reaction on ED summons) कि इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और सरकार भी बनायेंगे. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आक्रामक दिखे. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता उनकी धमकी से डरनेवाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- हेमंत की हुंकार, कहा- नोटिस क्या भेजते हो हिम्मत है, तो गिरफ्तार करके दिखाओ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मर्यादित भाषा बोलना चाहिए ना कि उटपटांग बोलकर भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश. उन्होंने कहा कि इसी तरह की भाषा इस सरकार के सहयोगी दल के एक मुख्यमंत्री बोला करते थे. आज जेल के अंदर और बाहर कर रहे हैं.
हेमंत सोरेन झारखंड के लिए हैं बोझ: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को झारखंड का बोझ बताते हुए कहा कि 2024 तक यदि यह सरकार रह गई तो सबकुछ बेच दिया जायेगा. जिसे बीजेपी बर्दाश्त नहीं करेगी. ईडी नोटिस पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि करीब डेढ वर्ष पहले हमने साहिबगंज में अवैध उत्खनन पर मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखा था यदि उस समय हेमंत सोरेन संज्ञान लिए रहते तो आज वो दिन नहीं देखना पड़ता. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के समक्ष उपस्थित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री दलालों और चाटुकारों से घिरे हुए हैं उससे साफ है कि राज्य में कामकाज कैसा चल रहा है. ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर हर जगह लूट खसोट जारी है जो कहीं ना कहीं लगता है कि राज्य सरकार के संरक्षण से यह सब काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें- सीएम पर रघुवर दास ने साधा निशाना, बोले- ईडी को धमका रहे हैं हेमंत, कभी लालू भी भरते थे हुंकार, नतीजा सबको है मालूम
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्यहित में चुप नहीं बैठेगी और सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखेगी. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव के यहां इनकम टैक्स के रेड पर पूछे गए सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह काम केंद्रीय एजेंसी का है, इसमें पार्टी की कोई भूमिका नहीं रहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद के द्वारा बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि इससे पहले गुरुजी शिबू सोरेन और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जब जेल गए थे वह किसका कार्यकाल था इसे इन लोगों को याद करना चाहिए.