रांची: राज्य में लगातार हो रहे महिलाओं पर घटनाओं को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं तो वही अंकिता हत्याकांड, काजल एसिड अटैक कांड और सुनीता खाखा के साथ हुई बर्बरता की घटना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा लगातार बयानबाजी की जा रहे हैं. इधर, बुधवार को रिम्स के सर्जरी वार्ड में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सुनीता खाखा से मिलने पहुंचे.
ये भी पढ़ें-'JP की धरती बिहार में जब भी क्रांति हुई.. देश में शांति आई', पटना में बोले तेलंगाना सीएम KCR
सुनीता खाखा का हालचाल जानने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह से बर्बरता पूर्वक व्यवहार राज्य की आदिवासी बेटी के साथ किया गया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कई लोग हैं उनके निजी जीवन में क्या हो रहा है. उसके बारे में पता करना मुश्किल होता है. लेकिन जैसे ही हमारी पार्टी को पता चला कि झारखंड भाजपा की नेता सीमा महापात्रा द्वारा आदिवासी बेटी के साथ क्रूर व्यवहार किया जा रहा है, वैसे ही हमारी पार्टी के आलाकमान ने सीमा महापात्रा को निकाल दिया.
सीमा महापात्रा की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप से ऐसे लोगों को जेल के अंदर जाना चाहिए, ऐसे लोग यदि जेल के बाहर रहेंगे तो समाज में रहने वाले आम लोग इसी तरह परेशान होते रहेंगे. बाबूलाल मरांडी ने काजल यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने के निर्णय पर सरकार और हेमंत सोरेन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि काजल को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने का निर्णय बहुत ही अच्छा है. ऐसे निर्णय सरकार को पहले भी करनी चाहिए.