नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शनिवार देर रात उनके आवास पर मुलाकात की है. उनके बीच लगभग 30 मिनट तक बातचीच हुई. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि अगले सप्ताह जेवीएम का बीजेपी में विलय हो सकता है.
केंद्रीय कार्यसमिति में आएगा विलय प्रस्ताव
14 फरवरी को जेवीएम का विलय बीजेपी में हो सकता है. झारखंड में इस बार जेवीएम 3 सीट ही जीत पाई थी. बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की विधायक बने हैं. प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को जेवीएम से बाहर कर दिया गया है क्योंकि ये दोनों नेता जेवीएम के बीजेपी में विलय के पक्ष में नहीं थे. 11 फरवरी को झारखंड में जेवीएम की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में विलय का प्रस्ताव आएगा, जिस पर सर्वसम्मति से मुहर लगेगी.
ये भी पढ़ें- यहां हर दिन लगती है 'मौत की बोली', प्रशासन को ठेंगा दिखाकर 'चांदी' काट रहे पत्थर माफिया
14 साल बाद होगी घर वापसी
बता दें कि 14 साल बाद बाबूलाल मरांडी की घर वापसी हो रही है. 2006 में उन्होंने बीजेपी छोड़ी थी. जिसके बाद उन्होंने जेवीएम नाम से एक अलग पार्टी बनाई थी. उसके बाद से वे बीजेपी खिलाफ हर मोर्चे पर आग उगलते हुए नजर आते थे. कयास ये भी लगाया जा रहा है कि विलय के बाद उनको बीजेपी विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है.