ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर बरसे बाबूलाल मरांडी, पंकज मिश्रा से प्रताड़ित लोगों ने भी सुनाया दुखड़ा - Ranchi news

रांची में बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंकज मिश्रा से प्रताड़ित लोगों को भी दुखड़ा सुनाने का अवसर दिया गया.

babulal-marandi-demands-cbi-inquiry-against-cm-hemant-soren-mla-representative-in-ranchi
बाबूलाल मरांडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:11 PM IST

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग फिर दोहराई है. बीजेपी दफ्तर में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि साहिबगंज में पंकज मिश्रा के आतंक के कारण पुलिस पीड़ित परिवार की भी नहीं सुन रही है, लोगों की जमीन हड़पी जा रही है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी सरेआम दी जा रही है.

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसे भी पढे़ं: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर हत्या की धमकी देने का आरोप, शिकायत दर्ज

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार के ओर से लगातार मांग किए जाने के बाबजूद इसे अनसूना किया जा रहा है, जो दुखद है. उन्होंने कहा कि वो हर हाल में साहिबगंज और संथाल की जनता को पंकज मिश्रा के आतंक से निजात दिलाकर रहेंगे. उन्होंने साहिबगंज पुलिस प्रशासन पर पंकज मिश्रा से मिले होने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग दहशत में है और सरकार हाथ पर हाथ धरी हुई है.



साहिबगंज के लोगों ने पंकज मिश्रा पर लगाया आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन बीजेपी की ओर से था. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने पंकज मिश्रा से प्रताड़ित लोगों को भी दुखड़ा सुनाने का अवसर दिया. साहिबगंज के रहनेवाले बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष पिंटू शुक्ला पर हाल के दिनों में दर्ज किए गए केस के पीछे पंकज मिश्रा का हाथ बताया गया. खुद पिंटू शुक्ला ने आपबीती सुनाते हुए पंकज मिश्रा पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया. वहीं साहिबगंज की रीता देवी ने पंकज मिश्रा द्वारा 16 डिसमिल जमीन जबरन हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जमीन हड़पने का जब इसका विरोध किया गया तो उन्हें झूठे केस में जेल भेज दिया गया. उन्होंने जबरन उसकी जमीन पर पंकज मिश्रा के ओर से घर बनाने का आरोप लगाते हुए सरकार से गुहार लगाई है.

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग फिर दोहराई है. बीजेपी दफ्तर में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि साहिबगंज में पंकज मिश्रा के आतंक के कारण पुलिस पीड़ित परिवार की भी नहीं सुन रही है, लोगों की जमीन हड़पी जा रही है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी सरेआम दी जा रही है.

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसे भी पढे़ं: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर हत्या की धमकी देने का आरोप, शिकायत दर्ज

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार के ओर से लगातार मांग किए जाने के बाबजूद इसे अनसूना किया जा रहा है, जो दुखद है. उन्होंने कहा कि वो हर हाल में साहिबगंज और संथाल की जनता को पंकज मिश्रा के आतंक से निजात दिलाकर रहेंगे. उन्होंने साहिबगंज पुलिस प्रशासन पर पंकज मिश्रा से मिले होने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग दहशत में है और सरकार हाथ पर हाथ धरी हुई है.



साहिबगंज के लोगों ने पंकज मिश्रा पर लगाया आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन बीजेपी की ओर से था. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने पंकज मिश्रा से प्रताड़ित लोगों को भी दुखड़ा सुनाने का अवसर दिया. साहिबगंज के रहनेवाले बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष पिंटू शुक्ला पर हाल के दिनों में दर्ज किए गए केस के पीछे पंकज मिश्रा का हाथ बताया गया. खुद पिंटू शुक्ला ने आपबीती सुनाते हुए पंकज मिश्रा पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया. वहीं साहिबगंज की रीता देवी ने पंकज मिश्रा द्वारा 16 डिसमिल जमीन जबरन हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जमीन हड़पने का जब इसका विरोध किया गया तो उन्हें झूठे केस में जेल भेज दिया गया. उन्होंने जबरन उसकी जमीन पर पंकज मिश्रा के ओर से घर बनाने का आरोप लगाते हुए सरकार से गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.